अयोध्या धाम से चलकर हजारों कावरिया भक्तो ने श्रीसिद्धेश्वर नाथ धाम मैं जल अर्पित किया

अयोध्या धाम से चलकर हजारों कावरिया भक्तो ने श्रीसिद्धेश्वर नाथ धाम मैं जल अर्पित किया

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता यूपी फाइट टाइम्स

सादुल्लानगर/ बलरामपुर
सावन मास के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम से जल लेकर आने वाले काँवड़ीयों के वापसी पर क्षेत्र वासियों ने फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया l
सादुल्ला नगर के गूमा फातमाजोत,अचलपुर चौधरी, रामपुर अरना,नथईपुर कानूनगो, किशुनपुर सागर,देवरिया इनायत,गजपुर ग्रिंट,धुसवा, रामपुर अरना,रहमतपुर,मददौ घाट,भिरवा,मानीगढ़ा,लौकिया ताहिर,जखौली,रामपुर ग्रिंट, सलेमपुर,खरिका मासूम पुर, जाफरपुर,मीरपुर,अहरौला,पलई आदि दर्जनों गाँवो से काँवड़ीयों के जत्थे को भाजपा जिला मंत्री रमेशचंद्र तिवारी,सहकारिता प्रकोष्ठ के डायरेक्टर बहरैची गुप्ता व व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपचंद्र जायसवाल ने भगवा झंडा दिखाकर 24 जुलाई को गाजे बाजे के साथ रवाना किया था
श्री अयोध्या धाम मे माँ सरयू का पावन जल लेकर अयोध्या में भगवान नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर जल अर्पित किया,इसके उपरांत कावड़िया कच्चे पक्के रास्ते को पार करते हुए नंगे पैर दिनांक 24 जुलाई की रात कोल्हमपुर टिकरी में रात्रि विश्राम किया,पद यात्रा करते धूप,छाव और रिमझिम बरसात सहते हुए नाचते-गाते दिनांक 25 जुलाई की रात करौहाँनाथ मंदिर,मछली गाँव पहुँचे और रात्रि विश्राम किया, भगवान करौहाँनाथ को प्रातः जलाभिषेक कर प्राचीन श्री सिद्देश्वर नाथ धाम मंदिर,सादुल्ला नगर के लिए रवाना हुए,
सादुल्ला नगर के मददौ घाट में गोंडा बलरामपुर की सीमा अमघटी घाट पर क्षेत्र वासियों ने काँवड़ीयों का फूल मालाओं से स्वागत किया,
इसी तरह मददौ घाट,सादुल्ला नगर ,बाईपास चौराहा,हनुमान गढ़ी चौराहा, शिव शंकर चौराहा इत्यादि स्थानों पर लोग ने अपने छतो से फूल बरसाए और कावरिया बन्धुओ का माला पहनाकर स्वागत किया एवं काँवड़ीयों को जगह जगह पर भक्तो ने प्रेम पूर्वक जलपान कराया,श्री सिद्देश्वर नाथ मंदिर पहुंचने पर कावरिया का पैर धुलवाया एवं माल्यार्पण किया गया, कावड़ियों ने माँ सरयू का जल ,अक्षत चंन्दन,माला, बेलपत्र,फूल इत्यादि भूतनाथ भगवान शंकर को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनायें पूर्ति की प्रार्थना की,
इस अवसर पर राम लोटन गुप्ता ,राम बहोर वर्मा, सतई लाल गुप्ता,राजित राम मौर्या , शिवराम सोनी, प्रमोद तिवारी,विष्णु गुप्ता,अवधेश कुमार गुप्ता, अंटु गुप्ता, रज्जन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता, सुजल गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अनिल जयसवाल,ग्राम प्रधान रमेशचंद्र गुप्ता, बजरंगी गुप्ता , दिनेश गुप्त,राकेश जायसवाल, विनय गुप्ता,दिलीप गुप्ता,पवन गुप्ता,संतोष गुप्ता,अशोक गुप्ता,बाबूराम गुप्ता,किशोरी गुप्ता,मनोज गुप्ता,जवाहरलाल मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता,निलेश गुप्ता, रामकुमार,अमन गुप्ता,जुग्गी लाल आशीष गुप्त,दिनेश गुप्ता,कल्लू गुप्ता,मुकेश गुप्ता,शुभम गुप्ता, सुशील गुप्ता,रिंकू गुप्ता,लालता गुप्ता,रमेश गुप्ता,अर्जुन गुप्ता,संजय जयसवाल,राकेश जयसवाल,राहुल मोदनवाल सानू मिश्रा, दद्दन मिश्रा, पवन गुप्ता, रमेश शर्मा, संजय वर्मा, नन्ना गुप्ता, महादेव गुप्ता, अशोक जयसवाल,मुंसे लाल, घनश्याम गुप्ता,सुमित गुप्ता, पंकज गुप्ता,सहित सैकड़ो गणमान्य जन एवं हजारों भक्त उपस्थित रहे l श्रीसिद्देश्वर नाथ सेवा समिति के सदस्य राधेश्याम गुप्ता ने कांवरिया संघ का नेतृत्व किया और सादुल्लानगर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह व उनके समस्त स्टाफप्र का सफल कावड़ यात्रा के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!