दृष्टि दिव्यांगजनों की प्रतिभा खोज कार्यक्रम का सफल आयोजन

युपी फाइट टाइम्स

दृष्टि दिव्यांगजनों की प्रतिभा खोज कार्यक्रम का सफल आयोजन

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

सी.आर.सी.-लखनऊ ने दृष्टि दिव्यांग छात्रों के साथ मनाया हर घर तिरंगा कार्यक्रम
———————————————
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी0आर0सी0) लखनऊ एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ॰प्र॰, लखनऊ द्वारा संचालित ’’स्पर्श’’ राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, महोखर बांदा में दृष्टिबाधित बालकों जनों हेतु प्रतिभाखोज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-22/07/2022 को विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसके अन्तर्गत तीन प्रतियोगितायें (ब्रेल लेखन, संगीत प्रतियोगिता और वाद विवाद) का आयोजित कि गयी विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने बडे ही उत्साह के साथ अपनी अधिकतम प्रतिभागिता सुनिष्चित की जिसके अन्तर्गत ब्रेल लेखन प्रतियोगिता में दीपक कुमार शर्मा प्रथम अमित निषाद द्वितीय तथा अखिलेष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संगीत प्रतियोगिता में ओमप्रकाष प्रथम अवनिष यादव द्वितीय एवं बृजेष निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता में सुयष पाण्डे ने प्रथम षिवम सिंह ने द्वितीय तथा दीपक कुमार शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी0 आर0 सी0 लखनऊ से आये नागेष पाण्डेय कार्यक्रम समन्यवक ने सभी विद्यार्थीयों को सी0आर0सी0 लखनऊ की गतविधियों से परिचित कराया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया विद्यालय के प्रधानाचार्य वरिष्ठ प्रवक्ताओं तथा कार्यक्रम आयोजक के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये तथा सभी को प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!