अति चंचल बच्चों के प्रबंधन हेतु रणनीतियां विषय पर सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ऑनलाइन संगोष्ठी

युपी फाइट टाइम्स

अति चंचल बच्चों के प्रबंधन हेतु रणनीतियां विषय पर सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ऑनलाइन संगोष्ठी

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

सीआरसी गोरखपुर लगातार दिव्यांग बच्चों के प्रबंधन हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में आज आज अति चंचल बच्चों के प्रबंधन हेतु रणनीतियां विषय पर सीआरसी गोरखपुर की ऑनलाइन संगोष्ठी ई-परामर्श श्रृंखला 195 का आयोजन हुआ। आज की प्रमुख वक्ता डा. वर्तिका सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, औराई, भदोही ने अति चंचल बच्चों के प्रबंधन हेतु अनेक रणनीतियों एवं तरीकों का जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आज अति चंचल बच्चों को उनकी रूचि को पहचान करके उसी प्रकार के काम में उनको लगाना चाहिए। जिससे धीरे-धीरे उनकी चंचलता को कम किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर उनको मनोवैज्ञानिक, व्यावसायिक चिकित्सा तथा विकासात्मक चिकित्सा की भी सेवा ली जा सकती है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि आज अति चंचल बच्चों के प्रबंधन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, नैदानिक मनोविज्ञान ने किया। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव, विशेष शिक्षक नागेंद्र पांडे, सहायक प्राध्यापक,विशेष शिक्षा श्री नीरज मधुकर ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!