FATEHPUR- सड़क बनाने के नाम पर हरे पेड़ों पर चल रहे आरे पर्यावरण से खिलवाड़

सड़क बनाने के नाम पर पर्यावरण के साथ हो रहा बड़ा खिलवाड़

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र में सड़क बनाने के नाम पर पर्यावरण के साथ लगातार छेड़छाड़ की जा रही है और हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरे चलाए जा रहे हैं पिछले दिनों भी थाना क्षेत्र के महेशपुर मठेठा गांव में सड़क बनाने के नाम पर हरे पेड़ों पर जेसीबी चलाकर उन्हें धराशाई किया गया था ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालंधरपुर से पिपराहा डेरा गांव के बीच में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है इस दौरान सड़क के इर्द-गिर्द खड़े हरे पेड़ों को काटकर धराशाई किया जा रहा है जो कहीं न कहीं पर्यावरण के साथ बड़ा खिलवाड़ सरकार पर्यावरण को बनाए रखने के लिए साल में करोड़ों रुपए खर्च करती है और करोड़ों की तादाद में पौधे रोपित कराती है पर लकड़ी माफिया लगातार हरे पेड़ों पर आरे चलवा रहे हैं जो कहीं न कहीं पर्यावरण के साथ बड़ा खिलवाड़ है सड़क बनाने के नाम पर जालंधरपुर गांव के समीप वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने व सुंदर छांव देने वाले नीम और महुआ जैसें बड़े बड़े पेड़ों को काट कर धराशाई किया जा रहा है और बड़े बड़े पेड़ों को काटकर छोटे छोटे खंड में विभाजित कर दिया जा रहा है पर कोई भी जिम्मेदार इस और नजर दौड़ाने को तैयार नहीं है पिछले दिनों थाना क्षेत्र के महेशपुर मठेठा गांव में भी बिना किसी शासनादेश के हरे पेड़ हो पर जेसीबी चलाकर उन्हें गिरा दिया गया था जिसका मामला प्रशासन तक भी पहुंचा था पर जिम्मेदारों ने उस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं और अब वह बेखौफ होकर हरे पेड़ों की कटान करा रहे हैं ।
वही मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है अब मामला जानकारी में आया है अगर सड़क के किनारे खड़े पेड़ों को बिना किसी शासनादेश के अवैध तरीके से कटवाया गया है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!