शहीद कैप्टन आनंद की याद में बनेगा स्मारक लगेगी आदमकद प्रतिमा : डॉ संजीव कुमार

शहीद कैप्टन आनंद की याद में बनेगा स्मारक लगेगी आदमकद प्रतिमा : डॉ संजीव कुमार

सब एडिटर बिहार-एन कुमार

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास मेंढर सेक्टर में रविवार की रात हुए ग्रेनेड विस्फोट में शहीद हुए 26 वर्षीय कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर आज विशेष विमान से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार तत्परता से लगे हुए थे वही उन्होंने सेना के साथ पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं विधायक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शहीद कैप्टन आनंद का पार्थिव शरीर कल बुधवार को जिला मुख्यालय खगड़िया पहुंचेगा और फिर शहीद के पैतृक गांव नयागांव शिरोमणि टोला ले जाया जाएगा और वही शहीद का अंतिम दर्शन एवम अंतिम यात्रा अगुवानी घाट तक होगा और वही दाहसंस्कार किया जाएगा वही उन्होंने बताया कि शहीद कैप्टन आनंद की अंतिम संस्कार में वे खुद भी शामिल रहेंगे।आगे उन्होंने बताया कि कैप्टन आनंद नयागांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा था और उनकी शहादत पर परबत्ता सहित पूरे देशवासियों को नाज है. देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और इन शहीदों का नाम युगों युगांतर तक अमर रहेगा.उनके बलिदान की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है.मैं अपने विधायक फंड से नयागांव में शहीद कैप्टन आनंद का स्मारक एवं आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाऊंगा ताकि आने वाली पीढ़ी अपने वीर जवान के शौर्य और शाहदत को कभी नहीं भूल सकें।उक्त जानकारी जदयू प्रवक्ता मनमन बाबा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!