आपदा का रूप लेती जा रही है केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बढ़ती महंगाई…अजय सोनी

आपदा का रूप लेती जा रही है केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बढ़ती महंगाई…अजय सोनी

समर्थ किसान पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बढ़ती महंगाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगाने पर भारी नाराजी जाहिर करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बढ़ती महंगाई आज आपदा का रूप लेती जा रही है। जन जरूरतों एवं जीवन यापन से जुड़ी वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा कर लगाने के फैसले पर अजय सोनी ने भारी नाराजी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों के जिंदा रहने पर भी केंद्र सरकार कर लगाना चाहती है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि मनमाने तरीके से महंगाई बढ़ाकर केंद्र सरकार देश में रहने का लोगों से किराया वसूल रही है।

ग्राम जियापुर मजरा खनवारी ब्लॉक सिराथू में लोगों से रूबरू होते हुए अजय सोनी ने कहा कि आम जनता की अति जरूरत की चीजों के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और लोग दो जून के निवाले के मोहताज हो रहे हैं। कोरोना महामारी से टूट चुके लोगों को केंद्र सरकार से राहत की उम्मीद थी लेकिन देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारे पर काम करने वाली केंद्र सरकार ने लोगों को जिंदा मारने के लिए महंगाई का कार्यक्रम लागू कर दिया है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार के गरीब एवं जन विरोधी मनमाने फैसलों के खिलाफ आम जनता को हल्ला बोल करना चाहिए और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करना चाहिए। इस अवसर पर गुरु प्रसाद मास्टर साहब, मलखान सरोज, सुरेश कुमार, टिंकू मौर्य, अनिल सरोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!