FATEHPUR- पहाड़पुर गांव में लगा दिया असहट ग्राम पंचायत का बोर्ड, हैरत में लोग

पहाड़पुर गांव में लगा दिया असहट ग्राम पंचायत का बोर्ड, हैरत में लोग

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– विजयीपुर विकासखंड ग्राम पंचायत पहाड़पुर में दूसरे ग्राम पंचायत का बोर्ड लगा देख क्षेत्र के लोग असमंजस में कि आखिर पहाड़पुर ग्राम पंचायत इतनी जल्दी बदल कैसे गई अभी हाल ही में पीडब्ल्यूडी द्वारा खागा में लगाए गए बोर्ड पर खागा की अंग्रेजी गलत लिखे जाने का एक मामला सामने आया था जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर चढ़कर वायरल हुई लेकिन इस बात को पूरी ग्राम पंचायत की रूपरेखा ही बदल दी गई ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में असहट ग्राम पंचायत का बोर्ड लगा दिया गया है जिससे लोग असमंजस में है लगाए गए बोर्ड पर आहट ग्राम पंचायत विकासखंड विजयीपुर लिखा हुआ है बोर्ड के नीचे विजयीपुर ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी पत्नी आदित्य त्रिवेदी का नाम भी लिखा हुआ है आने जाने वाले लोगों को ऐसा लग रहा है वह पहाड़पुर ग्राम पंचायत के बजाय असहट ग्राम पंचायत में पहुंच गए हैं बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में करीब 8 दिन पूर्व इस बोर्ड को लगाया गया जो क्षेत्र पंचायत द्वारा लगवाया गया है ज्ञात हो कि क्षेत्र पंचायत द्वारा गांव गांव ग्राम पंचायत के बोर्ड लगवाए जा रहे हैं जिस पर बोर्ड लगाने वाले लोगों ने यह सबसे बड़ी गलती कर दी और असहट ग्राम पंचायत का बोर्ड पहाड़पुर ग्राम पंचायत में पुलिस चौकी मोड़ के समीप लगा दिया गया है जिससे बाहर से आने वाले लोगों को गांव में प्रवेश करने से पहले ऐसा लगता है कि वह रास्ता भटक गए हैं और पहाड़पुर पहुंचने के बजाय वह असहट ग्राम पंचायत पहुंच गए हैं ।
वही मामले को लेकर विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी ने बताया कि लगाने वालो की गलती की वजह से ऐसा हुआ है लगाने वाले ने गलती की है मामला संज्ञान में आया है जल्दी ही उस बोर्ड को वहां से हटवा कर पहाड़पुर ग्राम पंचायत का बोर्ड वहां पर लगाया जाएगा और इस बोर्ड को असहट ग्राम पंचायत में लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!