डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगातार गृह जनपद कौशांबी में आगमन में किए ई-रिक्शा वितरण एवं वृक्षारोपण

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लगातार गृह जनपद कौशांबी में आगमन में किए ई-रिक्शा वितरण एवं वृक्षारोपण

रिपोर्टजगदंबा प्रसाद यूपी फाइट टाइम सिराथू कौशांबी 9628236135*

ANCHOR —खबर यूपी के कौशांबी जिले से है जहां सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीते 10 दिनों के बीच लगातार दूसरी बार अपने गृह नगर सिराथू पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया सिराथू के संयारा स्थित मां शीतला अतिथि गृह पहुंचकर उन्होंने लाभार्थियों को ई-रिक्शा का वितरण किया इसके पश्चात ग्राम पंचायत सिपाह में पहुंच कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

VO— वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत सिपाह पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मानव जीवन में पेड़ों के महत्व को बताते हुए लोगों से पेड़ लगाने और वन संपदा को सुरक्षित रखने अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत अब तक 25 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। साथ ही अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम ने साफ-सफाई को लेकर विशेष जोर दिया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि अपने आसपास की सफाई को सफाई कर्मचारी के भरोसे ना छोड़कर स्वयं भी ध्यान दें ताकि वातावरण को स्वच्छ और बीमारी रहित बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!