पुलिस कप्तान के सख्त चेतावनी के बाद भी बेखौफ दबंगों ने पूर्व चेयरमैन व अन्य लोगों पर किया प्राणघातक हमला

पुलिस कप्तान के सख्त चेतावनी के बाद भी बेखौफ दबंगों ने पूर्व चेयरमैन व अन्य लोगों पर किया प्राणघातक हमला

(बकरीद के लिए बकरा देखने दुबाई गांव गए थे पूर्व चेयरम

    (घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के पहुंचने के बाद पूर्व चेयरमैन व उनके साथ गये लोगों की बची जान, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज, गोण्डा। एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र जनपद के समस्त थानों में शांति कमेटी की बैठक कर शांति व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश व अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तहसील कर्नलगंज क्षेत्र में दबंगों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सोमवार को बेखौफ दबंगों द्वारा कर्नलगंज के पूर्व चेयरमैन व उनके साथ के अन्य लोगों पर प्राणघातक हमला करने की खबर मिलते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। वहीं लोगों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ने के साथ ही इस घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। घटना को लेकर पूर्व चेयरमैन ने सोमवार को कप्तान को तहरीर देकर संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला थाना परसपुर क्षेत्र के दुबाई गांव से जुड़ा है। पूर्व चेयरमैन व प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्नलगंज शमीम अहमद (अच्छन) पुत्र नजीर अहमद निवासी सकरौरा कस्बा व थाना कर्नलगंज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे आगामी बकरीद त्योहार हेतु वह बकरा खरीदने दुबाई गांव गए थे। जहाँ लल्लन सिद्दीकी के दरवाजे पर बैठकर बकरा देख रहे थे कि इतने में अचानक इतेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह निवासी कंड़रू, राम सुंदर दूबे पुत्र बद्री प्रसाद दूबे, संदीप शुक्ला पुत्र राघवराम, राजेन्द्र दूबे पुत्र जगदम्बा, बब्लू दूबे पुत्र बृजनाथ दूबे व भाई जी पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम दुबाई व प्रेम गोस्वामी के दामाद निवासी वजीरगंज व कुछ अज्ञात लोगों ने एकराय होकर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से लैस होकर जान से मारने की नियत से मेरे व मेरे साथ गये आवेश पुत्र नाफ़े, अली हुसैन कुरैशी निवासीगण सकरौरा के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। पीड़ित व अन्य लोग भाग कर किसी तरह अपनी गाड़ी में बैठ गए और वहीं से उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने के बाद उनकी जान बच पाई। आला अधिकारियों के निर्देश पर परसपुर पुलिस ने शमीम अहमद अच्छन व उनके सहयोगियों को ससम्मान कर्नलगंज पहुंचाया। जिसकी सूचना मिलते ही कस्बे के सैकड़ों लोग पूर्व चेयरमैन का कुशल क्षेम जानने भारत टावर पहुंच गए। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि पुलिस की तत्परता से हमारी व हमारे साथियों की जान बच पाई है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने घर जाएं पुलिस के आला अधिकारियों से बात हुई है उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उपरोक्त घटना के संबंध में शमीम अहमद अच्छन ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को पत्र देकर संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कराने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की है। मामले में सीओ कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया गया है और पूर्व चेयरमैन शमीम अहमद अच्छन द्वारा दिया गया शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर को जांच हेतु सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!