जल संरक्षण के क्षेत्र में वरदान साबित होगी अमृत सरोवर तालाब योजना- सांसद रविन्द्र कुशवाहा

जल संरक्षण के क्षेत्र में वरदान साबित होगी अमृत सरोवर तालाब योजना- सांसद रविन्द्र कुशवाहा

ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया

देवरिया सलेमपुर के दोघड़ा में अमृत सरोवर तालाब भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया और फावड़े से खुदाई कर ईट से उक्त कार्य का शिलान्यास किया।
सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जल अमृत है। हम सबको इसे स्वच्छ रखना है। जल स्तर बढ़ाने के लिए यह जलाशय काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
अमृत सरोवर योजना से बनने जा रहा सरोवर गांव के सौंदर्य को चार चांद लगाएगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में गांव के पोखरे का सुंदरीकरण कर इसे पानी से सदैव लबालब रखा जाएगा।
सरकार की ओर से चलाई गई यह महत्वाकांक्षी योजना जल संरक्षण के क्षेत्र में वरदान साबित होगी। योजना में चयनित तालाब व पोखरों की खोदाई से बारिश का पानी संरक्षित होगा। इससे जंगली जानवरों व पशु-पक्षियों को पानी की दिक्कत नहीं होगी।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सीमा अमरेश सिंह ने कहा कि आज मोदी जी और योगी जी की सरकार बिना किसी भेद भाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में आभार व्यक्त व्यक्त ग्राम प्रधान नरसिंह गिरी एवम संचालन मीडिया प्रभारी भाजपा अजय दूबे वत्स ने किया।
उक्त अवसर पर प्रधानसंघ ब्लाक अध्यक्ष महेश्वर मिश्र,सत्यप्रकाश सिंह,राजेश शाह,अन्नू सिंह,
खण्ड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह,तकनीकी सहायक श्रुतिदेव तिवारी,सचिव शशिभूषण मिश्रा, अश्वनी मल्ल,प्रवीण कुमार,भगमानी देवी,रीना भारती,रामाश्रय शुक्ल,राकेश दुबे,बिपिन गिरी बृजेश दुबे,अजय गुप्ता,मीना शर्मा,धर्मेन्द्र,संजय यादव,उमेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!