शिवपुर के रामपुरधोबियाहार में प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से वितरण किया गया खाद्यान्न।

शिवपुर के रामपुरधोबियाहार में प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से वितरण किया गया खाद्यान्न।

नानपारा/बहराइच-

अनुज जायसवाल

जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत विकासखंड शिवपुर के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार फातमा बेगम के द्वारा वर्तमान समय में खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत वितरण किए जाने वाले राशन को वितरण प्रणाली निहित आदेशानुसार व नियमानुसार प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से समस्त कार्डधारकों को राशन वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के दलालों के द्वारा कोटा सस्पेंड करवाने की धमकी देकरके प्रति वितरण पर एक बोरी राशन अथवा ₹1000 नगदी लिए जा रहे थे,, कोटेदारों के द्वारा मना करने पर निजी स्वार्थ बस कोटेदारों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर घटतौली के आरोप में प्रार्थनापत्र दिया गया था जिस संबंध में संबंधित पूर्ति निरीक्षक के द्वारा गरीब आनपढ़ ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए थे,, बाद में उन्ही ग्रामीणों से जब पता किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं था कि ग्राम प्रधान दलालों द्वारा ऐसा किया जा रहा है जो कि हम अनपढ़ ग्रामीणों को गुमराह कर हमारे ही हक को हमसे छीन रहे हैं,, उनके द्वारा जब कोटेदारों से बोरी अथवा रुपए लिए जाएंगे तो आखिर में वह कहां से देंगा,, इस संबंध में हम लोगों को यह ज्ञात नहीं था कि हमारे ही राशन की कटौती करके कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति अपने निजी उपयोग में ले रहे हैं,, हम दबाव में आ करके उनके कहने से उनके कथनानुसार बयां किए थे,, जबकि हमें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार फातमा बेगम से कोई शिकायत नहीं है। वर्तमान समय के वितरण में हमें संपूर्ण राशन दिया गया है राशन देते समय ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए गए हैं तथा प्रधान के दलालों के द्वारा बोरी अथवा पैसे मांग करने तथा धमकी देने की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!