FATEHPUR- खदानों में कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति, रानीपुर में मिला पानी के अंदर से खनन

खदानों में कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति, रानीपुर में मिला पानी के अंदर से खनन

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराए जाने की खबरें लगातार अखबारो की सुर्खियां बन रही हैं जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं उसी को संज्ञान में लेकर विभागीय अधिकारियों ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की लेकिन उस दौरान विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की है ।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे सलेमपुर व रानीपुर मोरम खदान में लगातार अवैध खनन का मामला सोशल मीडिया में छाया हुआ है जहां खनन माफियाओं द्वारा यमुना की जलधारा को बांधकर खनन कराए जाने के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लगातार माफियाओं के इस काले कारनामे को अखबारों में जगह मिल रहे हैं जिस को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार की दोपहर विभागीय अधिकारियों ने दोनों खदानों में छापेमारी की जिस पर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया हालांकि अफसरों के आने की सूचना लीक गई और पहले ही इसकी जानकारी खनन माफियाओं को मिल गई जिसके चलते खनन माफिया खनन कराए जाने वाली भारी-भरकम पोकलैंड मशीनें इधर उधर छिपा दी और कराए गए फिर जैसे तैसे कर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घंटों खदानों का जायजा लेते रहे सलेमपुर में अधिकारियों व माफियाओं के बीच मंत्रणा होती रही फिर किसी प्रकार से बात बन गई और सलेमपुर मोरम खदान में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई बताया गया कि सलेमपुर मोरम खदान में मानक के तहत ही खनन कराया गया है हालांकि कुछ दिन पूर्व ही सलेमपुर मोरम खदान का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था जिस पर यमुना नदी की जलधारा से खनन कराया जा रहा था खैर कुछ भी हो पर सलेमपुर मोरम खदान पर विभागीय अधिकारियों को किसी प्रकार का कोई अवैध खनन नहीं मिला जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने रानीपुर मोरम खदान के लिए प्रस्थान किया जहां उनके स्वागत के लिए माफिया पहले ही आस लगाए बैठे थे फिर विभागीय अधिकारी रानीपुर मोरम खदान पहुंचे जहां घंटों खनन कराए जाने के स्थानों का जायजा लेते रहे उस दौरान मोरम खदान से जाने वाले 3 ओवरलोड वाहनों पर विभागीय अधिकारियों की गाज गिर गई और उनका चालान कर दिया गया वही घंटों विभागीय अधिकारी खनन कराए जाने की जांच करते रहे जिस पर कई जगह यमुना नदी मे पानी के अंदर से खनन कराए जाने जैसी बात सामने आई जिसकी जांच पड़ताल कर विभागीय अधिकारी वापस लौट गए अब इसे कार्यवाही कहे या कार्यवाही के नाम पर विभागीय अधिकारियों की खानापूर्ति या फिर महीने में चढने वाले चढ़ावे में देरी जिसके लिए विभागीय अधिकारियों ने छापेमारी की है ।
वही मामले को लेकर खनन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सलेमपुर मोरम खदान में मानक के तहत ही खनन कराया गया है और वहां पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई जबकि रानीपुर मोरम खदान में 3 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया है और कई जगह मानक से अधिक खनन कराया गया है जिसमें पानी निकल आया है तो वही कई जगह पर जमुना नदी मे पानी के अंदर से खनन कराए जैसी बात सामने आई है जिस पर कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!