मियां का बाड़ा स्टेशन के नए नाम महेश नगर को कैलाश चौधरी ने बताया सांस्कृतिक पहचान के लिए जरूरी कदम

मियां का बाड़ा स्टेशन के नए नाम महेश नगर को कैलाश चौधरी ने बताया सांस्कृतिक पहचान के लिए जरूरी कदम

रेलवे बोर्ड द्वारा मियां का बाड़ा हाल्ट रेलवे स्टेशन के नए परिवर्तित “महेश नगर” नाम के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी, सांस्कृतिक पुनरुद्धार के लिए रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

बालोतरा (बाड़मेर)

एक दिवसीय मुजफ्फरपुर (बिहार) प्रवास के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणी सिंह जसोल के सड़क दुर्घटना में देहावसान होने पर जोधपुर स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने श्रीपाल बालाजी मंदिर, जोधपुर में बालाजी के धोक देकर, पूजा -अर्चना कर प्रदेश की स्मृद्धि की कामना की तथा श्रीहरि फूसाराम गौशाला नारनाड़ी, जोधपुर में हाली अमावस्या के पर्व पर गौसेवा का लाभ लिया।

इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के बालोतरा क्षेत्र में स्थित मियां का बाड़ा हाल्ट रेलवे स्टेशन का नाम रेलवे बोर्ड द्वारा परिवर्तित कर महेश नगर कर दिया गया, उसके लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडेय, पूर्व विधायक पचपदरा व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक सिरोही व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक लूणी श्री जोगाराम पटेल, जोधपुर के पूर्व जिलाप्रमुख पुनाराम व लूणी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान शेलाराम सारण सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कार्यकर्तागण भी उपस्थित रहे।

परिवर्तित नाम महेश नगर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेल मंत्रालय देश में विकास एवं प्रगति के नए कीर्तिमान रच रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग एवं मेरे आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थानीय रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने का अनुकरणीय कार्य किया है। इसके लिए मैं सभी क्षेत्र वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। दुर्भाग्य पूर्ण रूप से हिंदू आबादी वाले महेश नगर का नाम आजाद भारत के 70 सालों के बावजूद हमें सांस्कृतिक गुलामी का एहसास करवा रहा था, जिसे आज केंद्र सरकार ने परिवर्तित कर दिया है। यह यहां के स्थानीय लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विकास एवं प्रगति के साथ साथ ऐसे सांस्कृतिक परिवर्तन को लेकर भी कृत संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!