कर्नलगंज में अवैध तरीके से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा पकड़ा गया 412 बोरा गेंहू

कर्नलगंज में अवैध तरीके से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा पकड़ा गया 412 बोरा गेंहू।

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

                                                                                                                         *कर्नलगंज, गोण्डा।* स्थानीय  तहसील क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम अवैध तरीके से बिक्री के लिए जा रहा 412 बोरा गेंहू उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मण्डी समिति के कर्मचारियों द्वारा गोंडा रोड पर तहसील के निकट पकड़ा गया। गेहूं लदे ट्रक को मंडी में ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।                                                               प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल को अवैध तरीके से गेहूं ले जाने की सूचना मिली, जिस पर उप जिलाधिकारी ने मण्डी समिति कर्नलगंज के सहायक सचिव राम अवतार व अन्य कर्मचारियों को उक्त गेहूं लदे वाहन को रोककर कागजात देखने के निर्देश दिये। जिस पर सहायक सचिव व मण्डी सहायक अभय श्रीवास्तव सुरक्षा कर्मी साथ गोंडा मार्ग पर पहुंचे। जहां एक ट्रक गेहूं लोड दिखाई दिया। जिस पर ट्रक को रोककर गेहूं से संबंधित कागजात मांगा गया तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका। मण्डी कर्मचारियों ने चालक का बयान दर्ज किया। चालक राजाराम निवासी गोंडा शहर ने बताया कि उक्त गेहूं ग्राम भितिहा कर्नलगंज से लोड किया गया है, गेहूं लोड करने वाले लोग अभी आ रहे हैं। वहीं जब चालक ने गेहूं लोड करने वाले को फोन करके बताया और पेपर मांगा तो फोन बंद हो गया। उपरोक्त संबंध में मण्डी समिति के सहायक सचिव ने बताया कि ट्रक पर 412 बोरा गेंहू लदा है जो 248 कुंतल है। वाहन को मण्डी में लाकर खड़ा किया गया है लेकिन देर रात तक गेहूं का कोई मालिक नहीं आया। यदि कोई कागजात नहीं दिखाया जाता है गेहूं को जब्त कर लिया जाएगा। वाहन पर व्यापारी का 9 आर व मंडी का गेट पास नहीं है जिससे उसके विरुद्ध जुर्माने का निर्धारण किया जाएगा और विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं उक्त संबंध में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि बगैर किसी लाइसेंस के गेहूं खरीद व बिक्री का मामला संज्ञान में आया है मंडी समिति को नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक्री हेतु जा रहे अनाज को पकड़े जाने का मामला कोई नया नहीं है इसके पहले भी बीते महीनों कर्नलगंज क्षेत्र में बिक्री के लिए जा रहे सैकड़ों कुंतल सरकारी खाद्यान्न को पकड़ा जा चुका है। जिस पर अंकुश नहीं लग रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के तले अवैध रूप से खाद्यान्न बिक्री करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जो स्थानीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!