टीकमपार में पानी की टंकी बनी शो पीस

*टीकमपार में पानी की टंकी बनी शो पीस

शुद्ध पेयजल को लेकर सरकार के दावे को अधिकारी लगा रहे पलीता।

ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया
यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़

भाटपार रानी टीकमपार .धन की बर्बादी देखनी हो तो आइए देवरिया जिला के भाटपार रानी कस्बे के ग्राम पंचायत टीकमपार में चलें । ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लाखो की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया । लेकिन कमीशनखोरी के चलते आज दिन यह निरर्थक साबित हो रही है । यह लोगों की प्यास बुझाने में अक्षम साबित हो रही है । टीकमपार चौराहे से 500 मीटर दूरी पर पानी टँकी ठीक ठाक है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के वजह से टंकी से पानी निकलना शुरू से बद है । एक दशक बीतने को हैं लेकिन किसी अधिकारी व कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया । कभी बिजली नहीं तो कभी ऑपरेटर की अनुपस्थित आम बात हो गई । सड़को में बिछायी गई पाइप लाइन भी टूट गयी है । जिससे यदाकदा जब पानी की सप्लाई होती है तो सड़कों पर पानी का फैलाव हो जाता है । इस समय पड़ रही गर्मी को देख कर ग्रामवासी परेशान हैं । इसका सही रखरखाव न होने व कार्यों में अनियमितता के चलते यह बंद पड़ी है । इन टंकी के बनाने के बाद इसमें हुई अनियमितता के कारण लाखो का दुरुपयोग हुआ है । गांवों में बिछाई गई पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गई है । इससे सर्किल में आपूर्ति शुरू से ही बाधित है । ग्रामीणों ने बताया कि इतनी बड़ी पानी का टंकी बनाने के बाद भी शुचार पर से नहीं चलने के कारण ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने के लिए खरीदना पड़ता है । इसे सुचारू रूप से चलाने के कई बार आला अधिकारियों से शिकायत भी किया गया , लेकिन इसकी कोई संवेदना नहीं ली गयी । ग्रामवासी समाजसेवी तिवारी जी, मुना कुशवाहा, छोटेलाला, मुकेश, यशवंत मास्टर, विशाल और दिनेश सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरेश कुशवाहा आदि ने बताया कि ओवरहेड टैंक शुरूआत के दौरान ही कभी भी सुचारू रूप से नहीं चलाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि इसे प्रशासन की ओर से जल्द चालू नहीं कराया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

”इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी जल निगम भाटपार मनोज कुमार सिंह ने बताया है धन नहीं है धन आते ही शुरू करा दिया जाएगा।;;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!