ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

:-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

वि के श्रीवास्तव (रिंकू)

:-पत्रकारों का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं-जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा

गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा इकाई द्वारा 11अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांग रही कि जनपद बलिया में पत्रकारों के साथ प्रशासन द्वारा किए गए निंदनीय व आपराधिक कृत्य से समूचे प्रदेश के निष्पक्ष खबर लिखने वाले आक्रोशित पत्रकारों ने जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है। मीडिया सेंटर व प्रेस क्लब का शीघ्र निर्माण सहित पत्रकारों के वाहनों का टोल मुक्त किए जाने। पत्रकारों को सस्ते मूल्य पर भूखण्ड उपलब्ध कराने व 05 साल से नियमित पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के भरण पोषण हेतु मानदेय दिलाने सहित अन्य मुद्दे पर मांग की गई। इतना ही नही ज्ञापन के साथ तहसील करनैलगंज स्थित ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में जूनियर हाई स्कूल गेट के सामने नवीन परती भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा किए गए अवैध निर्माण व कब्जे की शिकायत होने की शिकायत पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने एसडीएम करनैलगंज को जांच एवं कार्यवाही हेतु आदेशित किया। उपस्थित पत्रकारों ने कहा वर्तमान सरकार द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है जो निंदनीय है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सन्तोष शर्मा ने कहा कि आये दिन समाचार संकलन करते हुए पत्रकारों पर हमले होने के साथ-साथ झूठे मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न हो रहा है इसलिए सभी कलमकारों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी। उक्त अवसर पर महामंत्री विजय सोनी,महामंत्री बलराम तिवारी,जीतलाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, मंत्री मनोज सोनी,राकेश कुमार चौधरी, सदस्य जिला कार्य समिति मो0 इस्लाम,एसपी तिवारी,अध्यक्ष तहसील करनैलगंज गुलरेज खान,महामंत्री महादेव प्रसाद मौर्या,महामंत्री बैजनाथ अवस्थी, महामंत्री रणविजय सिंह, अध्यक्ष ब्लॉक कटरा बाजार कैफ सिद्दीकी,महामंत्री अनुज कुमार द्विवेदी,तहसील अध्यक्ष आरिफ, शशिधर पाण्डेय,अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर सुरेश कुमार तिवारी, तहसील महामंत्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री करीम खान, प्रमोद शुक्ला सहित दर्जनों पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!