FATEHPUR- ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध कब्जे पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ग्रामीणों में खुशी

ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध कब्जे पर गरजा बाबा का बुलडोजर, ग्रामीणों में खुशी

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– विजयीपुर विकासखंड के ग्रामीणों के अवैध कब्जे की शिकायत पर ग्राम पंचायत मडौली में अवैध कब्जे को लेकर पहली बार बाबा का बुलडोजर गरजा और अवैध कब्जे को तत्काल खाली करा दिया गया ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मडौली में पिछले 26 मार्च को ग्रामीणों द्वारा चक मार्ग पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रधानमंत्री से की गई थी जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी फतेहपुर को अवैध कब्जे को खाली कराने का आदेश दिया था जिसके बाद सोमवार ग्राम प्रधान, लेखपाल व प्रशासन की मौजूदगी में अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर खाली करा दिया गया बताया जा रहा है कि खेत संख्या 426 व 557 के मध्य बने चकमार्ग पर पिछले कई वर्षों से गांव के ही रहने वाले कुंवर बहादुर यादव पुत्र शिव नायक यादव ने कब्जा कर लिया था जिससे ग्रामीणों को आने जाने का रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने जिले के आला अधिकारियों से अवैध कब्जे को हटाने की मांग की गई थी लेकिन जिले के आला अधिकारियों ने मामले में संज्ञान नहीं लिया और मामला टलता चला आया जिसके बाद ग्रामीणों ने पिछली 26 तारीख को प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी फतेहपुर को तत्काल चक मार्ग पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया था जिसके बाद सोमवार को प्रशासन की मौजूदगी में अवैध कब्जे का सफाया किया गया इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले दबंगों ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों से नोकझोंक भी की जिसके बाद मामले की सूचना प्रशासन को दी गई तो मौके पर पहुंची प्रशासन ने मामले को शांत करा अवैध कब्जे को खाली करवा दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि चक मार्ग पर कब्जा करने वाले दबंग का कई जगह पर अवैध कब्जा है घर के बगल में हरिजन आबादी पर भी दबंग पिछले कई दिनों से काबिज है ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की जाती है तो यह मारपीट पर आमादा हो जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!