चोरी से हरे भरे पेड़ों को काटने वालों पर पुलिस मेहरबान

चोरी से हरे भरे पेड़ों को काटने वालों पर पुलिस मेहरबान

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।
कर्नलगंज गोंडा। कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के भँभुआ पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम बुढ़वलिया में चोरी से वृक्ष काट रहे लोगों द्वारा शिकायत कर्ता व्यक्ति से आमादा फौजदारी होने का मामला सामने आया है। जिसके संबंध में पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला भंभुआ पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम बुढ़वलिया से संबंधित है। यहां के निवासी ओमकार मौर्य ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि ग्राम पंचायत में कराई नाला के किनारे की भूमि में उसके पूर्वजों द्वारा भिलोर, बबूल, बैर, आम, पाकड़ सहित अन्य कई पौधे लगाये गए थे जो अब विशालकाय व हरे भरे वृक्ष के रूप में है। बीते शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोग चोरी से बैर व शीशम का वृक्ष काट रहे थे। उसने मौके पर पहुंचकर मना किया तो लोग आमादा फौजदारी हो गये। हल्ला गुहार पर लोग पहुंचे जिस पर जान से मारने की धमकी देते हुये वह भाग निकले।आरोप है कि यह लोग पूर्व में भी चोरी से वृक्ष काट चुके हैं। पीड़ित ने उक्त संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। भंभुआ चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बताया जा रहा है कि वह वन विभाग की सरकारी भूमि है और पूरा वृक्ष कटा भी नही है, ऐसे में वन विभाग की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!