दो ट्रैक्टर ट्राली के लड़ने से माँ पाटेश्वरी का दर्शन करने गए श्रद्धालु हुए जख्मी

दो ट्रैक्टर ट्राली के लड़ने से माँ पाटेश्वरी का दर्शन करने गए श्रद्धालु हुए जख्मी

बसन्त राम मौर्य ब्यूरो चीफ़ बलरामपुर
यूपी फाइट टाइम

जनपद बलरामपुर,आज दिनांक 04.04.2022 को समय 10.30 बजे थाना हर्रैया क्षेत्रान्तर्गत तुलसीपुर सिरसिया रोड पर ग्राम बेलवा के पास मां पाटेश्वरी देवी का दर्शन कर तुलसीपुर से सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली से वापस आ रहे श्राद्धालुओं को पीछे से मां पाटेश्वरी का दर्शन कर आ रही महिन्द्रा ट्रैक्टर ट्राली जिस पर भी श्राद्वालू बैठे थे के द्वारा ओवर टेक करते समय ट्राली एक दूसरे मे फस जाने के कारण सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली में बैठे ट्रैक्टर ट्राली के चालक भगवानदीन पुत्र राम लोटन नि0 ग्राम परसिया राजा लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती सहित कुल 22 लोग घायल हो गये।सुचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना हर्रैया मय फोर्स के साथ मौके पर तत्काल पहुँचकर घायलों को सीएचसी तुलसीपुर मे प्राथमिक उपचार हेतु एडमिट कराया गया।जहाँ पर सभी का इलाज चल रहा है तथा सभी घायलो की स्थिति सामान्य है।घायल हुए लोगों में सर्वजीत पुत्र रघुनाथ निषाद उम्र 35 वर्ष,प्रमोद निषाद पुत्र जानकी प्रसाद उम्र 20 वर्ष,रमेश प्रसाद पुत्र मग्गू उम्र 20 वर्ष,राकेश पुत्र छेदीराम उम्र 30 वर्ष,अरूण कुमारी पुत्री लौहर उम्र -11 वर्ष,अंशु पुत्र लौहर उम्र 5 वर्ष,गीदा देवी पत्नी स्व0 कुशहर उम्र 30 वर्ष,जनक दुलारी पत्नी सर्वजीत उम्र 25 वर्ष,पूना देवी पत्नी जगप्रसाद उम्र 28 वर्ष,किशन निषाद पुत्र चेतराम उम्र 12 वर्ष,शालू निषाद पुत्री भरनलाल उम्र 6 वर्ष,मालती देवी पत्नी जगतराम उम्र 32 वर्ष,ज्योति पुत्री बैजनाथ उम्र 12 वर्ष,गायत्री देवी पत्नी पुत्तू उम्र 25 वर्ष,मीना पत्नी भरनलाल उम्र 40 वर्ष,नीतू पत्नी सुरेश उम्र 35 वर्ष,कला देवी पत्नी चेतराम उम्र 40 वर्ष,दंश पुत्र चेतराम उम्र 4 वर्ष, अंजनी पुत्र भग्गू उम्र 11 वर्ष,गीता देवी पत्नी कुशहर उम्र 45 वर्ष,अशर्फीलाल पुत्र छबिलाल उम्र 25 वर्ष,राधा देवी पत्नी अशर्फी लाल उम्र 22 वर्ष सर्व निवासीगण ग्राम परसिया राजा लक्ष्मनपुर बाजार थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती के शामिल हैं।उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर बिधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!