FATEHPUR- पटरो की जगह बल्लिया लगा बन रहा हादसों से भरा किशनपुर का पांटून पुल

पटरो की जगह बल्लिया लगा बन रहा हादसों से भरा पांटून पुल

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर में यमुना पर बन रहे पीपा पुल में लंबाई अधिक होने के कारण पटरो की जगह सफेदा की बल्लिया लगा दी गई है जिससे ब्रेकर की तरह पुल बन रहा है
जानकारी के मुताबिक खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर कस्बा समीप यमुना नदी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपा पुल का निर्माण हो रहा है नवंबर माह में होने वाले पीपा पुल का निर्माण अब मार्च में हो रहा है प्रत्येक वर्ष करीब 200 मीटर का पीपा पुल बनता था परंतु इस वर्ष करीब 400 मीटर का लंबा पीपा पुल बन रहा है जिसमें पीपा और पटरो की कमी होने के कारण विभाग लीपापोती कर पीपा पुल बनाने में डटा है बताया जा रहा है किशनपुर पीपा पुल में करीब 41 पीपे लगाए गए हैं जहां बीच धारा में करीब 50 मीटर तक बोरियों में मिट्टी भरकर मिट्टी की सड़क बनाई गई है जहां पुल को अप डाउन किया गया है इतना ही नहीं पीपा पुल के ऊपर रखने वाली पटरे कम होने के बाद विभाग ने सस्ती सफेदा की बलिया खरीद ली जिनको पटरों के बीच में रखवा दिया अब पूरा पीपा पुल जैसे ब्रेकर बन गया हो वाहन निकलने में हिचकोले तो खाना ही पड़ेगा धोखा खाने पर पुल के नीचे भी जाना पड़ेगा आपको बता दें इस किशनपुर में प्रतिदिन करीब हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है जिसको देखते हुए प्रशासन ने पुल बनने से पहले 4 सरकारी नाव का संचालन करवाया था जिनका संचालन आज भी हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!