राजस्व प्रशासन ने की कार्यवाही

राजस्व प्रशासन ने की कार्यवाही
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।

महमूदाबाद सीतापुर,
31 मार्च 2022,आखिरकार अपने मकसद में कामयाब हो गये अवनीश कुमार सिंह, आपको बताते चलें कि जनपद सीतापुर की ब्लाक पहला क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बनियानी पोस्ट खालगांव थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर के निवासी शिकायतकर्ता प्रार्थी अवनीश कुमार सिंह पुत्र अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा पूर्व में एक प्रार्थना पत्र तत्कालीन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को दिया था, जिसमें यह लिखा था कि मेरे गाँव बनियानी के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह पुत्र अमीर बक्श सिंह ने सरकारी भूमि खलिहान गाटा संख्या (836) पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, और मेरे घर के सामने कूड़ा करकट डालकर गन्दगी फैला रहा है, प्रार्थना पत्र पाते ही तत्कालीन उपजिलाधिकारी महमूदाबाद के द्वारा आनन फानन में राजस्व टीम गठित कर गाँव बनियानी जाकर अवैध कब्जेदार एवं भूमाफिया ओम प्रकाश सिंह पुत्र अमीर बक्श सिंह से सरकारी भूमि को खाली करवा लिया था,
कुछ समय बीत जाने के बाद ओम प्रकाश सिंह पुत्र अमीर बक्श सिंह के द्वारा दुबारा उसी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया, इसकी शिकायत प्रार्थी ने दूसरी बार स्थानीय प्रशासन से लेकर जनपद सीतापुर के आलाधिकारियों सहित उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) लखनऊ में की, इसकी सूचना पाते ही मौजूदा उपजिलाधिकारी महोदया श्रीमती दिव्या ओझा ने एक राजस्व टीम गठित की, जिसमें नायब तहसीदार प्रीती सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल सुशील कुमार गौढ़, लेखपाल प्रदीप शाह, लेखपाल विमल कुमार वर्मा, लेखपाल राज कुमार दिनकर थे, गठित की गई टीम को उपजिलाधिकारी महोदया ने कल दिनाँक 30 मार्च 2022 दिन बुधवार को उपरोक्त प्रकरण का मौके पर त्वरित निस्तारण करने का आदेश देते हुए मौके पर भेजा था, राजस्व प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच कर गाटा संख्या (836) खलिहान की भूमि की पैमाईश करते हुए सीमाओं पर लाल रंग की झंडी गड़वा दी, साथ इसके भूमाफिया ओम प्रकाश सिंह पुत्र अमीर बक्श सिंह से कहा कि अब इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश मत करना, वरना आपके खिलाफ कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके आप स्वयं जिम्मेदार होंगे,
जिस तरह से उपजिलाधिकारी महोदया एवं राजस्व टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उपरोक्त प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है, उस हिसाब से यह कार्य काफी प्रशंसनीय है, आपको बताते चलें कि गाँव बनियानी के लगभग सभी दलित ग्रामीण राजस्व टीम सहित उपजिलाधिकारी महोदया की भूरि भूरि प्रशंसा करते देखे गये थे, और साथ ही साथ ऐसे सक्षम अधिकारी को धन्यवाद भी दे रहे थे, महमूदाबाद तहसील प्रशासन की तरफ से की गई त्वरित कार्यवाही के बारे में शिकायतकर्ता अवनीश कुमार सिंह से जानकारी की गई,तो अवनीश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी महोदया से लेकर नायाब तहसीलदार प्रीती सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल सुशील कुमार गौढ़, लेखपाल प्रदीप शाह, लेखपाल विमल कुमार वर्मा, लेखपाल राज कुमार दिनकर सहित सभी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया, और अवनीश कुमार सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे ईमानदार, निष्पक्ष, द्रढ संकल्पित, त्वरित कार्यवाही करने वाले अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में हों तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि कभी भी कोई भी न्याय मांगने वाला पीड़ित व्यक्ति ऐसे अधिकारियों के सामने अपनी झोली खाली लेकर वापस नहीं आयेगा, मैं अवनीश कुमार सिंह उपजिलाधिकारी महोदया से लेकर राजस्व टीम तक को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ, और दिल से आभार व्यक्त करता हूँ,
उपरोक्त प्रकरण के बारे में जब शिकायतकर्ता अवनीश कुमार सिंह से जानकारी की गई,
तो अवनीश कुमार सिंह ने मुस्कुराने के अंदाज में अपनी संतुष्टि बतायी, और कहा कि मैं इस कार्यवाही से सौ पर्सेंट खुश हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!