सीएचसी कर्नलगंज में कार्यरत काउन्सलर संतोष कुमार की संदिग्धावस्था में मौत

सीएचसी कर्नलगंज में कार्यरत काउन्सलर संतोष कुमार की संदिग्धावस्था में मौत

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

कर्नलगंज, गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी काउन्सलर के पद पर कार्यरत एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज से जुड़ी है, जहां शुक्रवार की रात करीब रात्रि 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी काउन्सलर के पद पर कार्यरत सन्तोष कुमार की तबियत अचानक बिगड़ने लगी जिससे आनन-फानन में आस-पास के लोग उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि काउंसलर संतोष कुमार जिला सिद्धार्थ नगर के हड़वा पांडे के निवासी थे। जो वर्तमान समय में सदर बाजार परसपुर रोड स्थित बीएसएनल टावर के पास किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। उनके साथ में उनकी पत्नी और दो छोटी बच्चियां भी रहती थी जो होली में घर गई थी। उक्त संबंध में सीएचसी अधीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि काउंसलर अपने रूम पर था जिसकी तबीयत बिगड़ने पर आसपास के लोग सीएचसी लाये। उसके मुंह से झाग व खून निकल रहा था जिसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ऑक्सीजन लगवाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, वहीं रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!