काकोरी कमिश्नरेट पुलिस ने गौ कशी करने वाले चार अभियुक्त किये गिरफ्तार

युपी फाइट टाइम्स

काकोरी कमिश्नरेट पुलिस ने गौ कशी करने वाले चार अभियुक्त किये गिरफ्तार।।

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

कमिश्नरेट कोतवाली काकोरी पुलिस को 14/3/2022कोरहमानखेड़ा में मिले गौ वंश के अवशेष मिलने पर इलाकाई लोगों ने विरोध दर्ज कराया था जिस पर काकोरी थाने में अज्ञात के विरूद्ध अपराध सं 0127/2022धारा3’5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश बनाम अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।।
कि आज दिनांक 23/3/2022 को पुलिसआयुक्त कमिश्नरेट डी के ठाकुर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक काकोरी जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु अ सं 0127/2022की धारा 3/5/8 गौ हत्या अधिनियम में संम्बंधित अभियुक्त गणो को 3 चाकू, एक चापड़, एक रेती, के साथ कसमंडी कलाँ थाना मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण निवासी हारून पुत्र वली बक्श उम्र 50वर्ष, मोहम्मद नगर तालुकेदारी थाना मलिहाबाद लखनऊ ग्रामीण निवासी मेराज पुत्र स्व खुर्शीद अली उम्र 52वर्ष,तथा थाना काकोरी ठाकुर गंज शमनान गार्डन गली नं 9 म नं 544’149 निवासी शकील अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद उम्र 21वर्ष व टिकैतगंज थाना काकोरी निवासी इलियास पुत्र मुन्ना उम्र 51वर्ष को समय लगभग चार बजे के करीब नव निर्मित आऊटर रिग रोड के पास शेखपुरवा गाँव से गिरफ्तार कर उपरोक्त मुकदमा दर्ज की घटना में प्रयुक्त हथियार तीन चाकू, एक चापड़, एक रेती, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद की गई जिसपर कार्यवाई करतेहुए थाना काकोरी पुलिस के द्वारा अभियुक्त गणो के विरुद्ध 4/25आयुध अधिनियम में मुक़दमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!