भाजपा प्रत्याशी के जीत के बादकार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

भाजपा प्रत्याशी के जीत के बाद
कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस।

ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया

देवरिया जनपद के विधानसभा सलेमपुर में भाजपा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी गौतम के जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने मुसैला,डेहरी, भरथुआ,पुरैना मनिहारी,महदहा से होते हुए सलेमपुर में जुलूस निकाला गया।
सलेमपुर समता निवास पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा,राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर,जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह,दीपक मिश्रा शाका को आभार करने के बाद विजयलक्ष्मी गौतम के साथ कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़े, डीजे और भाजपा के झंडा के साथ पार्टी कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से गांधी चौक,रेलवे स्टेशन होते हुए ओवरब्रिज के रास्ते नवलपुर,लार,मेहरौना,पिपरा चौराहा, पिंडी,अजना, रेवली,भागलपुर,कुन्डौली, सोहनाग भ्रमण करते हुए राहगीरों को व दुकानदारों को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र की जीत है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रवाद व चहुंमुखी विकास के साथ-साथ कानून के राज को जनता ने समर्थन दिया। जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि भाजपा एवं योगी सरकार की सत्ता में फिर से वापसी डबल इंजन की सरकार की सफलता को बताती है। यह जीत सुशासन, बेहतरीन न्याय प्रणाली, विकास और विश्वास की जीत है। जीत का श्रेय वहां की जनता को ज्यादा जाता है जिन्होंने अराजकता, लचर कानून-व्यवस्था, परिवारवाद के आगे प्रदेश और क्षेत्र के विकास को महत्ता दी। अशोक पांडेय ने कहा कि जनता का जनादेश ने साबित कर दिया कि यूपी के लिए योगी जी ही उपयोगी हैं।
जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने जनता के प्रति आभार ज्ञापित किया।
उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अजय दुबे वत्स,अनूप उपाध्याय,अमित उपाध्याय,शिवदयाल बरनवाल,विनोद बरनवाल,रविशंकर मिश्र,विनय पांडेय,अभिषेक जायसवाल,पुनीत यादव,आशुतोष तिवारी,लल्लन सिंह,नागेंद्र गुप्ता,आनंद कुशवाहा,धर्मेन्द्र,अभिषेक मिश्र,अनूप मिश्रा,राकेश दुबे,इंदरजीत मौर्य,पिंटू तिवारी,अवधेश मद्देशिया, अरविंद तिवारी,सुमित मिश्र,यशवंत राजभर,छोटेलाल गुप्ता,रामजी चौहान, अभिनाश,प्रकाश पांडेय सलटू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!