राजनाथ सिंह के प्रयासों से आलम नगर वार्ड स्थित पारा क्रॉसिंग पर शीघ्र बनेगा ओवर ब्रिज

यूपी फाइट टाइम्स

राजनाथ सिंह के प्रयासों से आलम नगर वार्ड स्थित पारा क्रॉसिंग पर शीघ्र बनेगा ओवर ब्रिज

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ आलम नगर वार्ड स्थित पारा क्रॉसिंग 8c पर प्रतिदिन घंटो लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से क्रॉसिंग पर ऊपरगामी पुल बनाने हेतु रक्षा मंत्री के ओ.एस.डी के पी सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा , सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी एवं रेलवे के डीआरएम श्री सतीश कुमार सपरा और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने अपने अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं ऊपरिगामी पुल को दोनों रेल मार्ग पार कर डी ब्लॉक तालकटोरा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पुल को उतारने हेतु एक लेआउट तैयार कराने का निर्देश दिया एवं के पी सिंह जी ने रेल मंत्रालय से शीघ्र ऊपरगामी पुल को स्वीकृत कराने का आश्वासन दियाl जिससे क्षेत्रीय जनता को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े। मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद रेखा वर्मा व क्षेत्रीय नागरिकों ने रक्षा मंत्री से भेंट कर के पारा रेलवे क्रॉसिंग 8c पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की थी ओवरब्रिज बनने से लगभग एक लाख जनता को जाम मुक्ति से निजात मिलेगी और क्रॉसिंग पर लगने वाला समय भी बचेगा। पारा राम विहार कुमारपुरम चंद्रोदय नगर हंस खेड़ा गांव को इसका लाभ मिलेगा।
ओवरब्रिज निर्माण सर्वे के दौरान
राजनाथ सिंह जनसंपर्क अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला, विधायक प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव जी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग , पार्षद रेखा सिंह, पूर्व पार्षद नागेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष ओझा, अरविंद सिंह, आलोक पाल, कमल शुक्ला, बबलू यादव ,प्रेम प्रकाश, देवाशीष, उमेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!