आदर्श ग्राम थावर में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन

युपी फाइट टाइम्स

आदर्श ग्राम थावर में सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ तहसील सदर ब्लाक काकोरी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम थावर में भागवत कथा करने आई शांती नरनी .देवी जी ने आज शाश्वत गौधाम समिति,गौशाला में आकर गायों को गुण खिलाया साथ ही साथ सनातन धर्म व गौरक्ष पर ग्रामीणों के मध्य विशेष चर्चा की । बताया गावः विश्वस्य मातरः गाय विश्व की माता है जिनके रोम रोम में देवी देवताओं का वास है जिनके गोबर में लक्ष्मी माता पूछ में धन्वंतरि खुर में नाग देवता गाय एकमात्र जीव है जो ऑक्सीजन प्रदान करती है । पुष्पेंद्र जी व सुजीत जी ने बताया गौशाला परिवार के द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहायता व श्रीरामचरित मानस और भगवत गीता भेंट स्वरूप दी जाती है। विकास जी ने गौशाला के अन्य कार्यो के विषय मे भी बताया जैसे प्राचीन मंदिरों की देख रेख व साप्ताहिक कीर्तन । अभिषेक ने बताया कि गौशाला परिवार के द्वारा हर घर सुन्दरकाण्ड कार्यक्रम किया जाता है जिससे लोगो में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बनी रहे साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी हो सके । गौशाला में वाशुदेव अभिनव उज्वल मोहित प्रफुल्ल शुभम अजीत पुरुषोत्तम शेरू विशाल ,करन , कमलेश , सुमित दास महाराज , स्वीटी शास्त्री आदि मजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!