FATEHPUR- अध्यापकों की लापरवाही से छुट्टी के बाद भी कमरे में बंद रही मासूम

अध्यापकों की लापरवाही से छुट्टी के बाद भी कमरे में बंद रही मासूम

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में अध्यापकों की घोर लापरवाही का एक और मामला सामने आया है जिसमें विद्यालय बंद होने के बाद जी एक 5 वर्षीय मासूम एक कमरे में करीब 4 घंटे अकेली बंद रही ।
जानकारी के मुताबिक हथगांव के अमिलिहापाल प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार अध्यापकों की घोर लापरवाही सामने आई जहां छुट्टी होने के बाद भी एक पांच वर्षीय मासूम अकेले एक कमरे में करीब 4 घंटे कैद रही दरअसल 5 वर्षीय मासूम शुक्रवार की सुबह घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई हुई थी जिसके बाद स्कूल में छुट्टी हुई और सभी बच्चे अपने अपने घर पहुंच गए जिसके बाद वहां 5 वर्षीय मासूम घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने मासूम की खोजबीन शुरू कर दी घंटो बीत जाने के बाद जब बच्ची का कहीं अता पता नहीं चला तो परिजन परेशान हुए उसी दौरान स्कूल से के बंद कमरे से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पीआरबी ने स्कूल का ताला खुलवाकर बच्ची को बाहर निकलवाया जिसके बाद बच्ची बंद कमरे से रोते बिलखते हुए बाहर निकली अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों को शिक्षा का ज्ञान बांटने वाले अध्यापक बच्चों का कितना ख्याल रखते हैं और जनपद में शिक्षा विभाग अध्यापकों पर इतना मेहरबान है ऐसे भ्रष्ट अध्यापक आज भी बच्चों को गुरु ज्ञान बांट रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!