जय माँ दुर्गा इण्टर कॉलेज में आत्म निर्भर भारत पर युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

👉जय माँ दुर्गा इण्टर कॉलेज में आत्म निर्भर भारत पर युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

✍कौशाम्बी से यूपी फाइट टाइम्स के लिए विशेष संवाददाता पवन साहू की रिपोर्ट

✒️युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र कौशाम्बी के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी समीमा बेगम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपेन्द्र अग्रहरी एवं विनय पाण्डेय द्वारा विकासखंड कड़ा के जय माँ दुर्गे इण्टर कॉलेज में आत्मनिर्भर भारत पर युवाओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय विशिष्ट अतिथि शिक्षक एवं साहित्यकार आनन्द नारायण पाठक तथा प्रधानाचार्य सुनील कुमार साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत तथा जल संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ओम त्रिपाठी, दीपक कुमार, मो. मोसीम, पायल वर्मा, आतिया खान, निशीष कुमार ने प्रतिभाग कर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा स्थान प्राप्त किया स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को बताया गया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए सबसे पहले घर से अपने सभी कामों को स्वयं करके शुरुआत करना चाहिए। वर्षा जल संरक्षण हेतु जानकारी देते हुए शपथ ग्रहण करवाया गया कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विनय पांडे द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रदीप त्रिपाठी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव,अवध बिहारी,राकेश मौर्य,बरमदीन राना, संदीप त्रिपाठी सहित सैकड़ों युवा एवं युवतियाँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!