FATEHPUR- आजम खान की भैंसों के बाद अब गाय खोजने में डटी पुलिस

आजम खान की भैंसों के बाद अब गाय खोजने में डटी पुलिस

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 23 फरवरी को मतदान होना है जिस पर जिले के आला अधिकारी चुनाव की तैयारियों पर लगे हुए हैं तो वही किशनपुर एक अनोखे कार्य में व्यस्त है और किशनपुर पुलिस के कई जवान गाय ढूंढने में लगे हुए हैं ।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ा के मजरे हरदासपुर में बने कालिंद्री कान्हा गौशाला में पिछले दिनों मवेशियों के खाने पीने के लिए व्यवस्था नहीं थी जहां मवेशी भूख और प्यास से तड़प रहे थे जिस पर कुछ ग्रामीणों को तरस आ गई तो ग्रामीणों ने गौशाले में बंद मवेशियों को वहां से आजाद कर दिया जिसके बाद ग्राम प्रधान की दी गई तहरीर के आधार पर करीब आधा सैकड़ा लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो गया लेकिन जो अब हो रहा है वह सबको हैरान करने वाला है दरअसल जनपद में होने वाले चुनाव को लेकर जिले के सभी आला अधिकारी अपने कार्यों पर व्यस्त है तो वहीं किशनपुर पुलिस गाय ढूंढने में मस्त है बताया जा रहा है कि गौशाला से निकाले गए गायों को ढूंढने के लिए किशनपुर थाने के विजयीपुर चौकी प्रभारी समेत कई जवानों को लगाया गया है दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है कि गौशाला से गाय छोड़ने के मामले में विजयीपुर चौकी प्रभारी को इसकी विवेचना सौंपी गई है इसलिए वह अपने हमराहियों के साथ गाय खोजने में लगे हैं इससे पूर्व में भी आपने सुना होगा कि एक बार सपा सरकार के मंत्री रहे आजम खान की भैंस चोरी हो गई थी जिस को खोजने के लिए जिले भर में भारी मात्रा पर पुलिस बल लगाया गया था ठीक वैसे ही कहानी किशनपुर पुलिस दोहरा रही है जहां गौशाला से गायब गायों को ढूंढने के लिए किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयीपुर चौकी प्रभारी समेत कई जवान लगाए गए और वह निरंतर गाय खोजने का काम कर रहे हैं जिसमें से कुछ गायों को खोज भी लिया गया और कुछ गायों को अभी भी पुलिस के जवान खोज रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!