नामांकन पत्र दाखिले के अंतिम दिन 32 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र किया दाखिल, 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जाएगी जांच

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

विधानसभा तुलसीपुर में कुल 19 प्रत्याशियों, उतरौला में कुल 19 प्रत्याशियों, बलरामपुर में कुल 13 प्रत्याशियों, गैसड़ी में कुल 14 प्रत्याशियों कुल 65 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दिया गया दाखिल

दिनांक 11 फरवरी 2022

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु नामांकन पत्र दाखिले के आखरी दिन कुल 32 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा बलरामपुर में आखरी दिन 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
विधानसभा बलरामपुर में कुल 14 प्रत्याशियों पल्टूराम-भाजपा, संतोष कुमारी-इंडिया जनशक्ति पार्टी, हरिराम बौद्ध-बहुजन समाज पार्टी, लाल जी-आजाद समाज पार्टी, हरिराम-भारतीय समाज पार्टी, बबीता-कॉन्ग्रेस, जगराम पासवान-समाजवादी पार्टी, उदय चंद-आप, रविंद्र कुमार-निर्दलीय, उमा देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी, मनोज कुमार-निर्दल, मदनलाल पिक्स पार्टी, जय मंगल-निर्दल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा उतरौला से नामांकन के आखिरी दिन 8 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।
विधानसभा उतरौला से कुल 19 प्रत्याशियों रामतेज- निर्दलीय, ज्ञान चंद्र- निर्दलीय, ओमप्रकाश- निर्दलीय, अब्दुल मन्नान-एआईएमआईएम, केसरी बेगम- निर्दलीय, प्रेमलाल- निर्दलीय, अजय कुमार-निर्दलीय, मुस्तकीम अहमद-आम आदमी पार्टी, ज्ञानेंद्र-निर्दलीय, हसीन खान-समाजवादी पार्टी, राम प्रताप वर्मा- बहुजन समाज पार्टी, संचित- निर्दलीय,दिलीप कुमार- निर्दलीय, हसरुद्दीन- निर्दलीय, धीरेंद्र प्रताप सिंह-कांग्रेस, सविता सिंह- निर्दलीय, रामप्रताप- भारतीय जनता पार्टी,नसीबदार शाह- निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर से नामांकन के आखिरी दिन कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
विधानसभा तुलसीपुर से कुल 19 प्रत्याशियों अब्दुल मसहूद खां- समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार- निर्दलीय, कैलाश नाथ- भाजपा, आत्माराम -भारतीय सुभाष सेना, सुरेश-जन अधिकार पार्टी, दीपेंद्र सिंह दीपांकर-कांग्रेस, शुभम सिंह- निर्दल,अ॰ बद्दू- निर्दलीय, मोदीन- निर्दलीय, जेबा रिजवान-निर्दलीय, रिजवान जहीर-निर्दलीय,हिदायतुल्ला- निर्दलीय, कल्लू नेता-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मुजीबउर्रहमान- निर्दलीय,मोहम्मद आमिर शाह- निर्दलीय, रक्षा राम-निर्दलीय, भुवन प्रताप सिंह- बसपा, धीरज कुमार-निर्दलीय, विजय प्रताप- निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी से नामांकन के आखिरी दिन कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

विधानसभा गैसड़ी से कुल 14 प्रत्याशियों शैलेश कुमार सिंह-भाजपा, रामदुलारे- निर्दलीय, लक्ष्मण लाल-निर्दलीय, थानेश्वर नाथ-भारतीय सुभाष सेना, अलाउद्दीन-बसपा सत्य प्रकाश-सम्यक पार्टी, इश्तियाक अहमद खान-कांग्रेस, शिवप्रताप यादव-समाजवादी पार्टी, नंद कुमार पांडे-लोकदल, आयशा- निर्दलीय, निसार अहमद खान- निर्दलीय, रामशरन-रिपब्लिक सेना, शहाबुद्दीन-एआईएमआईएम, महबूब-निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 65 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं प्रत्याशी 16 फरवरी को नाम वापस ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!