युवक को फर्जी गांजा तस्कर बनाने के मामले में यादव महासभा खफा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर कस्बे में बीते शनिवार एक युवक को पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से गांजा तस्कर बनाने के मामले में यादव महासभा ने नाराजगी व्यक्त की है और मामले की जांच उच्च अधिकारियों से कराने की बात कही है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर कस्बा निवासी राजेश यादव के घर शनिवार की सुबह किशनपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने छापेमारी की थी इस दौरान पुलिस युवक को अपने साथ उठा ले गई थी जिसके बाद पीड़ित युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी आरोप है कि पूरे दिन चले मंथन के बाद जब मामला गरमाने लगा तो पुलिस ने अपने आप को बचाने के लिए युवक पर फर्जी तरीके से गांजा तस्कर बनाकर उसे जेल भेज दिया जिसके बाद मामले की जानकारी यादव महासभा के कार्यकर्ताओं को लगी जिस पर यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के इस रवैए पर नाराजगी व्यक्त की है और मामले की जांच उच्च अधिकारियों से कराने की बात कही है यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जाएगी अगर इसके बाद भी न्याय नहीं मिला तो उच्चाधिकारियों की शरण ली जाएगी न्याय न मिलने पर आंदोलन किया जाएगा और युवक को फर्जी तरीके से गांजा तस्कर बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी
वही यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि योगी सरकार में यादवों के साथ पुलिस अच्छा नहीं कर रही हैं और निरंतर यादव जाति के लोगों पर पुलिस फर्जी तरीके से कार्यवाही कर रही है जो कहीं न कहीं निंदनीय है ।