रजनीश ने किशन यादव को दी पटकनी
मेला संस्थापक स्वर्गीय रामयश सिंह यादव के द्वारा लगभग सत्तर वर्ष पहले गोवर्धन पूजा के दिन कुश्ती मेला का किया गया था आयोजन
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर जनपद के कसया तहसील क्षेत्र के भैसहा सदर के पकड़ीहवा चौराहे पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर भब्य मेला का आयोजन और कुश्ती कला प्रतियोगिता किया गया था ।जिसमें नामी गिरामी पहलवान दूर दराज से आए हुए थे ।पहलवानों ने अपने अपने भाग्य को आजमाने का कार्य किए जिसमें गोरखपुर देवरिया महराजगंज आजमगढ़ कुशीनगर के अलावा गोंडा बस्ती के पहलवानों ने अपने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया लगभग पच्चीस से तीस जोड़ी पहलवान इस मेला में कुश्ती में आजमाइस कर अपने अपने भाग्य का फैसला किया और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय दूबे तथा राकेश जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विधि विधान से पूजन कर मेले के आयोजन और अखाड़े का पूजन करते हुए मेला संस्थापक स्वर्गीय रामयश सिंह यादव के स्मृति चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा जो यह धरोहर हम सभी को गोबर्धन पूजा पर भारतीय संस्कृति की विलुप्त हो रही कला कुश्ती को आज मेला कमेटी परिवार के सदस्य कर रहे है उनको बारम्बार धन्यवाद है ऐसे आयोजन करने वाले धन्य है उनके जयेष्ठ पुत्र योगेन्द्र सिंह यादव जिन्होंने इस आयोजन को एक विस्तृत रूप देकर इस कार्यक्रम को करने का कार्य किया है , वहीं कुशीनगर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि हार जीत दोनों एक सिक्के के पहलु है, जनता हारने वाले का भी सम्मान करती है।मेला कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर राय ने कहा कि इस ग्राम सभा का यह मेला महत्वपूर्ण धरोहर है इस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष भव्य तरीके से किया जाएगा और कुश्ती कला को जिंदा रखने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर कार्यक्रम में नन्दकिशोर यादव,ओमप्रकाश जायसवाल, विनोद कुमार यादव,धर्मराज सिंह ,चंद्रशेखर सिंह,रवि राय, सुनिल गुप्ता, नन्हे राय, प्रमोद वर्मा,जितेंद्र सिंह यादव ,सुनील गुप्ता, संतोष कुशवाहा, एडवोकेट भरत सिंह, हरिलाल पासवान,प्रमोद वर्मा, केशव यादव ,भोला सिंह, भीम सिंह, आदित्य मिश्रा,गुलाब यादव, धुव्र नारायण संचालक विजय कुमार यादव, सोनू सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।