वाह रे खनन विभाग कहीं नाराजगी तो कहीं मेल तभी तो हो रहा बड़ा खेल
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद में खनन विभाग की कमाऊनीति की चलते जनपद में खनन माफिया जमकर हावी हो गए है और धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं लेकिन खनन विभाग की सुस्ती के चलते खनन माफियाओं के अवैध खनन कराने का वीडियो भी वायरल हुआ लेकिन माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हो रही है ।
जानकारी के मुताबिक धाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे सलेमपुर व रानीपुर मोरम खदान में बांध बांधकर खनन कराए जाने का वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है लेकिन खनन विभाग वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने का नाम नहीं ले रहा ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी रानीपुर मोरम खदान ने अवैध तरीके से खनन कराने का वीडियो कई बार वायरल हो चुका है लेकिन खनन विभाग की कमाऊ नीति के चलते माफियाओं पर कार्यवाही नहीं हो रही है यही कारण है कि खनन माफियाओं के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तभी तो माफिया यमुना नदी की जलधारा को बांधकर खनन करा रहे हैं लेकिन विभाग मोटी रकम के चढ़ावे की आगे मस्त है और गांधी जी का चश्मा लगा कर चैन की नींद सो रहा है धन्य है खनन विभाग क्योंकि जहां पर खनन विभाग का मेल होता है वहां कोई खनन कराने के नियम कानून लागू नहीं होते लेकिन जहां खनन विभाग नाराजगी जताता है वहां नियम कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है ।
वही मामले को लेकर खनन आयुक्त रोशन जैकब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जलधारा में खनन कराए जाने हैं का वीडियो व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त हुआ है जल्द ही टीम गठित कर जांच कराई जाएगी खदान और संचालक पर कार्यवाही की जाए ।