ब्युरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया//गोगरी जमालपुर में लोक आस्था की पर्व छठ पूजा का व्रत करने वाली महिलाएं 36 घंटे के करीब निर्जला उपवास करती हैं, जो शनिवार से शुरू हुआ है और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद खत्म होगा।
मुख्य रूप से यह पर्व सूर्य उपासना के लिए किया जाता है, ताकि पूरे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे। साथ ही यह व्रत संतान के सुखद भविष्य के लिए भी किया जाता है। मान्यता यह भी है कि छठ का व्रत करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
बता दूं कि आज विनय सिंह रोशन (जिलाध्यक्ष श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ जदयू खगड़िया) ने तमाम खगड़िया जिला के छठ व्रतियों को सुख समृद्धि की कामनाएं की,एवं नगर परिषद गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या-18 निवास स्थान बड़ी चक में संध्या अर्ध्य देकर जिले में सुख शांति की कामना की।