धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर। जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगदीशपुर बरडीहा मे स्थित विद्यार्थी पीजी कॉलेज में बुधवार को छात्राओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।महिला जागरुकता अभियान के तहत छात्राओं को आवश्यक निर्देश दिए
इस अभियान के तहत अहिरौली बाजार थाने के उपनिरीक्षक अतुल कुमार बिन्द ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपनी समस्या बेझिझक टोल फ्री नंबर के माध्यम से निडर होकर पुलिस से कह सकते हैं।किसी भी प्रकार की दिक्कत या किसी व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर या किसी भी विषम परिस्थितियों मे आप डायल 112,वीमेन्स हेल्पलाइन नम्बर 1090,महिला हेल्पलाइन 181,पर दे, साइबर 1930 पर दे सकते हैं।उपनिरीक्षक गिरजेश यादव ने कहा कि महिलाएं किसी भी विषम परिस्थितियों में पुलिस को तत्काल सूचना दे पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर रहेगी।महिला कास्टेबल निरमा ने छात्राओ को बताया कि अपनी किसी भी प्रकार के गोपनीयता को साझा न करे किसी अपरचित व्यक्ति को अपनी गोपनीयता न बताये जैसे की मोबाइल नम्बर, ओटीपी आदि यदि किसी पहचान वाले व्यक्ति से आपका व्यवहार अच्छा ना हो या उसके द्वारा गलत नजरिये से देख जा रहा है तो उससे भी अपनी गोपनीय जानकारी साझा ना करें।इस दौरान उपनिरीक्षक अतुल कुमार बिन्द गिरजेश यादव कांस्टेबल अनिल यादव महिला कांस्टेबल निरमा देवी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रमोद पाण्डेय रमेश चंद्र मिश्रा पत्रकार ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अध्यापिका रानी पाण्डेय सविता सिंह एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।