रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
जनपद लखनऊ मे विकास खण्ड माल मे बाल हितैषी ग्राम के रूप मे चयनित ग्राम पंचायत लतीफपुर मे आज दिनांक 13/11/2024 को ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक के साथ ही जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन मे Women and Children First & Ending Violence Against Women and Children(EVAWCH) अभियान के तहत महेश सिंह सरस्वती इण्टर कालेज मे स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डलीय सलाहकार बाल संरक्षण रिजवाना परवीन व बाल संरक्षण अधिकारी सूर्यकान्त चौरसिया द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को नारी एवं बालिका सुरक्षा ,बालिका सम्मान ,नारी स्वावलंबन व बालिका सशक्तिकरण के तहत सरकारी योजनाओं के बारे में तथा विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,एंबुलेंस सेवा 108,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,स्वास्थ्य सेवा102 , आपातकालीन 112 के साथ साथ बाल विवाह की रोकथाम ,गुड टच बेड टच, किशोर न्याय(बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 व पास्को एक्ट आदि के साथ साथ लैंगिक समानता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इसके अलावा साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। उपरोक्त कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) सुनील कुमार सिंह व ग्रामपंचायत अधिकारी संजीत कुमार,बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रद्धा सिंह व मुख्य सेविका सविता सिंह, थाना माल से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी मो0 रोशन व खुशबू यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से संदीप कुमार व स्कूल के समस्त विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।