पहली बारिश में ही हुआ जलभराव कई गांव में तालाबों जैसी स्थिति
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– साल की पहली बरसात में ही कई गांव में जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई है गलियां तालाबों में तब्दील हो गई हैं लोगों के घरों में पानी घुस गया है लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है गलियों में नदियों जैसी जलधारा बह रही है फिर भी सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में साल की हुई पहली बरसात के पहले दिन ही भारी मात्रा में जलभराव हो गया है इसमें से एक ग्राम पंचायत गुरवल रही जहां जालंधरपुर गांव में जल निकासी की व्यवस्था न हो पाने की वजह से 2 दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से गांव की गलियां तालाबों में तब्दील हो गई हैं लोगों के घरों में पानी घुस गया है जहां लोगों का निकलना भी दूभर हो गया है वहीं दूसरी ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल रही जहां गांव में भारी जलभराव हुआ दरअसल ग्राम पंचायतों में लापरवाही के चलते पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई थी गांव में बनाए गए रास्तों में नालिया नहीं बनाई गई जहां नालियां बनी भी थी वहां साफ-सफाई न होने की वजह से नालियां पूरी तरीके से सटी पड़ी थी जिससे आज हल्की बारिश में ही गांव में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है बृहस्पतिवार की सुबह जैसे ही जलभराव की समस्या की खबरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई तो विजयीपुर ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी ने मामले में संज्ञान लिया और तत्काल सभी ग्राम पंचायतों मे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों को तत्काल जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं और सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के निर्देश दिए हैं लेकिन अगर पहली बरसात में ही जलभराव की यह हालात हैं तो आने वाले समय में क्या होगा ।