18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं: संजय कुमार (उप जिलाधिकारी मिहीपुरवा)
मोतीपुर,मिहींपुरवा बहराइच – मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में स्थित एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।जिसमें छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जिन युवाओं की उम्र 1 /1 /2024 को 18 वर्ष की हो रही है वह फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम अवश्य दर्ज कराएं ।जो अन्य छात्र छात्राये हैं वह अपने घरों के युवाओं को प्रेरित कर के नाम दर्ज कराए।जो छात्र सबसे अच्छा कार्य करेंगे हम उनको पुरस्कृत करेगें।नायब तहसीलदार अर्सलान अहमद ने बताया कि सभी लोग मतदाता ऐप डाउनलोड करके अपना , अपने घरों तथा आसपास के पात्र लोगों के नाम आसानी से दर्ज करा सकते हैं।
प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जाति-धर्म मजहब से ऊपर उठकर शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं तथा मतदान करें और लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अवधेश कुमार, निरंकार वर्मा,उपेन्द्र दीक्षित, अमरनाथ जी, सुधीर कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार, विपीन कुमार,अशोक कुमार , पल्लवी मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर नागेश कुमार पटवा