नागेश कुमार की रिपोर्ट
मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम कुड़वा निवासी ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बहराइच को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में खलिहान की भूमि पड़ीं है । जिसपर किसान फसल कटने पर खलिहान लगाते हैं । गांव में जब अस्थायी गौशाला बनाने का प्रस्ताव आया तो प्रधान व लेखपाल ने खलिहान की जमीन का प्रस्ताव कर दिया। ग्रामीणों ने खलिहान की जमीन पर गौशाला निर्माण का विरोध कर रहे हैं । किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए सरकार गौशाला वनवा रहीं हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है । तहसील के कुड़वा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा खलिहान की जमीन पर गौशाला निर्माण शुरू कराया गया । इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने खलिहान की जमीन पर गौशाला निर्माण का विरोध करना शुरू कर दिया । ग्रामीणों का कहना है कि खलिहान में फसल रखने व गेंहू, धान की मडा़ई में परेशानी होगी। गांव के अरूण कुमार, बिहारी लाल, राजेश कुमार, अनूप कुमार, राम लखन, उमाशंकर, निरंकार आदि ने बताया कि गांव में वही खलिहान पड़ा हुआ है । इसमें पूरे गांव के लोग बारी – बारी से अपने खेतों की फसल खलिहान में लगाते हैं । अब यदि उस स्थान पर गौशाला का निर्माण हो जाता है तो गांव से खलिहान का स्थान समाप्त हो जाएगा। वही गौशाला, खलिहान के स्थान पर किसी भी कीमत पर न बने, किसानों को परेशानी होगी ।