आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों पर लगाया कई गंभीर आरोप
स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के पहल से मामले की हुई समझौता
अजमेर आलम संवाददाता
गौनाहा/प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के अहरा पिपरा गांव में शिक्षकों के बीच उत्पन्न विवाद को स्थानीय ग्रामीणों व प्रतिनिधियों द्वारा पहल कर सुलझाया गया। विदित हो कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय आहरार पिपरा में प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षिका अंजनी देवी द्वारा छात्र उपस्थिति पंजी का फोटो खींचने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया । वहीं प्रधान शिक्षक नईमुद्दीन मियां द्वारा कारण पूछे जाने पर सहायक शिक्षिका अंजनी देवी और प्रधान शिक्षक के बीच तु तु मे मे होने लगा। जिसे स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा पहुंच कर मामले को शांत करवाया। इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षिका अंजनी देवी द्वारा बताया गया कि तीसरी कक्षा के क्लास टीचर शबाना अंजुम द्वारा प्रतिदिन अपनी बेटी अतिका अंजुम का उपस्थिति बनाया जाता है। जबकि उनकी बेटी कभी भी विद्यालय नहीं आती है। वह बाहर किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। लेकिन वही विद्यालय के अगर कोई बच्चा 3 दिन से अधिक अनुपस्थित होता हैं तो उनका नाम काट दिया जाता है। इसी बात को लेकर मेरे द्वारा छात्र उपस्थिति पंजी का फोटो खींचा गया था। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक आग बबूला होकर मेरे साथ दुर्व्यवहार किए हैं। इस विवाद को लेकर जब स्थानीय लोगों को पता चला तो मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष पहुंचकर विद्यालय परिसर मे हंगामा करने लगे तथा विद्यालय के सभी पुराने शिक्षकों के तबादला की मांग कर रहे थे । वही ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाया गया। बाद मे स्थानीय मुखिया शंभू राउत, पूर्व मुखिया लौकेश महतो सरपंच अमरजीत राम वार्ड सदस्य रंजन कुमार के पहल से मामले को शांत किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीण मंजय कुमार, चंदन साह, मनोज राम, प्रेम कुमार, भिखारी खान, मिन्ता देवी, सीमा देवी, रिंकी देवी, प्रभावाती देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, आदि मौजूद थे ।