कौशाम्बी में विहिप की शौर्य जागरण यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

सतीश गोयल सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स

कौशाम्बी। जिले में हिंदू समाज के वीर बलिदानियों और क्रांतिकारियों के शौर्य व उनके संघर्षों से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से बुधवार को शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई।शौर्य यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर फूल बरसाए गए। गाजे-बाजे क़े साथ जय श्री राम क़े जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान का पैकेट भेंट किया गया।

ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल काशी प्रांत द्वारा शौर्य जागरण यात्रा सोनभद्र से 30 सितंबर को चलकर मंगलवार की देर शाम चरवा पहुंची। बुधवार को सुबह 8 बजे यात्रा चरवा से निकलकर दरियापुर चौराहा पहुंची। यहां पर दर्जनों गाड़ियों क़े साथ विहिप क़े जिला उपाध्यक्ष राम अभिलाष मौर्य ने गाजे बाजे व डीजे क़े साथ स्वागत किया। यात्रा पर फूल बरसाए गए। इसके बाद गुवारा होते हुए करारी चौराहा पहुंची।

करारी चौराहे पर विहिप क़े जिला कोषाध्यक्ष उमेश केसरवानी ने दर्जनों साथियों क़े साथ यात्रा का स्वागत किया। फूल बरसाये गए। जय श्री राम व भारत माता की जय घोष किया गया। यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान का पैकेट भेंट किया गया।

भरवारी में आनलाइन टेंडर ने रोक दी विकास की गति

कौशाम्बी। विभागीय भ्रष्टाचार को रोकने और हर टेंडर को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने विकास सहित सभी टेंडर को तो आनलाइन कर दिया लेकिन भ्रष्ट ठेकेदार है कि इसके बावजूद उनके भ्रष्टाचार पर नकेल नही लग पा रही है। जिसके चलते ठेकेदार टेंडर लेने के लिए कार्य कराने के लिए उसकी निर्धारित कीमत से कम में ही टेंडर भर देते है और विकास का काम ले लेते है लेकिन बाद में घाटा लगने की डर से काम करने ही नही आते है।

ज्ञात हो कि मामला नगर पालिका भरवारी का है। जहां विकास कार्य कराने के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। जिसमे से 26 परियोजनाओं का टेंडर आनलाइन किया गया था, ठेकेदारों ने निर्धारित मूल्य से कम का टेंडर डालकर कार्य तो हासिल कर लिया लेकिन टेंडर लेने के बाद अब ठेकेदार काम शुरू कराने में हीलाहवाली कर रहे हैं।

चोरी की बाइकों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

कौशाम्बी। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत चार बदमाशों को पकड़ा। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की चार बाइक, देशी पिस्टल, तमंचा, बम बरामद किया है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सुबह कटौलहला गांव के समीप घेराबंदी करते हुए बाइक चोरी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार बदमाशों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश सर्वेन्द्र सिंह उर्फ नन्हा, निखिल सिंह निवासी चिल्ला मुजअप्पा, अश्वनी शर्मा निवासी बिस्ना कॉलोनी बम्हरौली पूरामुफ्ती, शिव कुमार निवासी चिल्ला मुजप्पा हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की चार बाइक, देशी पिस्टल, तमंचा के साथ पांच देसी बम बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आरोपित शातिर बदमाश हैं। जो इलाके में लूट, हत्या, छिनैती आदि घटनाओं को अंजाम देते थे। सर्वेंद्र व निखिल के खिलाफ कौशाम्बी व प्रयागराज के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अश्वनी व शिव कुमार के खिलाफ दो-दो मुकदमे प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने में दर्ज है। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी के विकास कार्यो की समीक्षा की

कौशाम्बी।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उदयन सभागार में कौशाम्बी के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की समस्या को सुने एवं जल्द से जल्द उसका निराकरण करे कही भी कोई शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।


प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओ की जानकारी दी उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिये अनेक योजनाए चलाई है जिसमे बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करवाया जा रहा है।प्रेस व मीडिया कर्मियों को उन्होंने बताया कि एक ही सर्किल में तैनात सरकारी कर्मचारियों का जिनका एक ही स्थान पर तीन साल हो गया है ऐसे कर्मचारियों का दूसरे स्थान पर स्थान्तरण किया जायेगा जिससे आपराधियों एवं प्रसाशनिक कर्मचारियों का गठजोड़ न बन सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके।अब अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत मिलती है तो उसकी विवेचना उसके ऊपर के अधिकारी से कराई जाएगी सत्यता पाये जाने पर सम्बन्धित सरकारी कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर कौशाम्बी सांसद विनोद कुमार सोनकर,भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर सहित भाजपा पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!