केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को वितरण की राहत सामग्री
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। पिछले दिनों यमुना में आई बाढ़ ने कई गांव में जमकर तांडव दिखाया था जिससे कई गांव के कई परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए थे और उनके घरों मे यमुना नदी की बाढ़ का पानी जमा हो गया था जिन्हें तहसील प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया गया उन्हीं बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए केंद्रीय मंत्री किशनपुर पहुंची ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र का महावतपुर असहट गांव यमुना नदी में आई बाढ़ से चारों तरफ से घिर गया था जिससे कई परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए थे जिन्हें राहत सामग्री वितरण करने के लिए भारत सरकार की मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार को किशनपुर पहुंची हालांकि साध्वी निरंजन ज्योति के जारी किए गए कार्यक्रम की सूची में महावतपुर असहट गांव दिखाया गया था लेकिन जैसे ही साध्वी निरंजन ज्योति किशनपुर पहुंची इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किशनपुर में ही कैंप लगा डाला दरअसल किशनपुर में कैंप लगाने का कारण यह रहा किशनपुर से महावतपुर असहट को जाने वाले मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ जमा है इसलिए मंत्री जी को कीचड़ ना लग जाए इस वजह से किशनपुर में ही कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण कर दी गई इस दौरान कुल मिलाकर 4 परिवारों को राहत सामग्री वितरण की गई जिनमें से गोकुल, बचान, सावित्री, सोहन इन परिवारों को खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराई गई वहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पहुंचने के बाद शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया और पुलिस विभाग सहित राजस्व विभाग शिकायते शुरू हो गई जिसके बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राजस्व कर्मचारियों व पुलिस प्रशासन पर जमकर फटकार दिखाएं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आप लोग गरीबों की नहीं सुनते जिसकी वजह से आए दिन मड़ौली चौकी किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के लोग निरंतर उच्च अधिकारियों से शिकायत करते हैं जिनकी शिकायतें मुझ तक भी पहुंचती हैं इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी शिकायत की गई जिसके बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने किशनपुर में ही 35 बेड के एक अस्पताल बनवाने का अल्टीमेटम भी दिया और कहा कि नगर पंचायत में पड़ी भूमि को जल्द से जल्द खाली करवा कर वहां पर अस्पताल बनाया जाएगा जिससे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से मिल सकेगी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर, विजयीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, रवि तिवारी, हिमांशु त्रिपाठी, सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।