यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2024 के तहत क्षेत्राधिकारी यातायात/कौशाम्बी द्वारा चालकों को हेलमेट,पम्पलेट देकर जागरुक किया गया।
विशेष संवाददाता निहाल शुक्ला यूपी फाइट टाइम्स
कौशांबी।नवम्बर माह मे आम जनमानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करने व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाने के उद्देश्य से वृहद जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 19.11.2024 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात अभिषेक सिंह द्वारा थाना पश्चिम शरीरा अन्तर्गत स्थानीय पुलिस बल के साथ *चन्द्रौल मोटर्स पश्चिम शरीरा के सहयोग से कस्बा पश्चिम शरीरा अन्तर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस/वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया एवं उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट के वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने व वाहनों पर स्टंन्ट न करने की अपील की गयी साथ ही पम्पलेट भी वितरित किए गए।
इस दौरान बिना बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए साथ वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करने हेतु हिदायत दी गयी।