ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
रूद्रपुर देवरिया जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रुद्रपुर देवरिया के तत्वाधान में केमिस्टों ने टीवी मरीजों को गोद लिया ।
और उन्हें अस्पताल बुलाकर पोषण पोटली दी गई ।औषधि निरीक्षक देवरिया रूद्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में घनश्याम गुप्ता अध्यक्ष एवं सचिव, अनिल जायसवाल मंत्री, गजानन गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता ,संजीव जायसवाल ,अमित गुप्ता ,प्रिंस निगम ,आकाश निगम, सौरभ मिश्रा ,हरि गोविंद, बृजेश त्रिपाठी उर्फ भोलू ,दरोगा सिंह ,डॉक्टर विजयकांदू,मुरारी प्रजापति, अजरा खातून ,वीरेंद्र गुप्ता तथा विजय गुप्ता द्वारा तीन-तीन मरीजों को गोद लिया गया इस अवसर पर डॉक्टर एस के राव अधीक्षक द्वारा बताया गया की टीवी रोगियों को गोद लेना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
टीवी रोगियों के स्वस्थ होने से ही टीवी का उन्मूलन होगा। टीवी भगाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है ।टीवी उन्मूलन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है रोगियों का उपचार निशुल्क देने के साथ ही उन्हें हर महीने ₹500 जब तक इलाज चलेगा तब तक पोषण भत्ता के रूप में सरकार दे रही है। टीवी होने के बाद रोगी लापरवाही ना करें दवावों का कोर्स जरूर पूरा करें ।इस कार्यक्रम में टीवी सुपरवाइजर सुनील सिंह विजय विश्वकर्मा अंकित सिंह सुरेंद्र शुक्ला विकास कुमार गौतम अखिलेश यादव दिलीप चौरसिया शुभम गुप्ता चंदन मधुकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।