रिपोर्ट – पत्रकार पवन साहू
देवीगंज के सैनी रोड पर स्टूडियो एवं फोटोकॉपी की दुकान संचालित करने वाले संदीप कुमार उर्फ गंगा केसरवानी अपने परिवार के साथ धाता फतेहपुर शादी समारोह में गए हुए थे बुधवार की सुबह चार बजे जैसे वह भानीपुर भैरव बाबा मंदिर के पास पहुंचते हैं उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा जाती है जिससे चार पहिया वाहन मारुति एट हैंड्रेड में बैठे हुए परिवार के सदस्य एवं गंगा केशरवानी चोटिल हो जाते हैं गलीमत यह रही की सामने ही भैरव बाबा का मंदिर है जहां पर पूर्व प्रधान बृजभूषण मौर्य अपने अन्य सहयोगियों के साथ रामचरित्रमानस का पाठ कर रहे थे जैसे ही उन्होंने वाहन के टकराने की आवाज सुनी वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से गाड़ी में फंसे हुए गंगा केसरवानी उनकी पत्नी और बच्चों को गाड़ी से बाहर निकालने लगे इसी दौरान किसी राहगीर ने 112 पुलिस टीम को भी एक्सीडेंट की सूचना दे दिया सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल राजकरन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर ले गए।
गंगा केसरवानी जो कार ड्राइव कर रहे थे उनका दाहिना पैर दो जगह से टूट गया है और उनकी एक पुत्री के सिर पर गंभीर चोटें आई है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी पांच लोगों को जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया जहां पर गंगा केसरवानी और उनकी एक पुत्री की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी इसलिए परिवार के लोगों ने उन्हें फतेहपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।