जल नहीं केवल स्तनपान योजना को लेकर हाटा ब्लॉक की आंगनबाड़ियों ने जुलूस निकाला
धनंजय पाण्डेय
हाटा कुशीनगर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर बाल विकास परियोजना हाटा द्वारा सीडीपीओ हाटा प्रत्यूष चंद्रा के देखरेख में हाटा ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को: पानी नहीं केवल स्तनपान योजना; के तहत हाटा नगर में जुलूस निकाला एवं बैठक किया! सीडीपीओ हाटा प्रत्यूष चंद्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई लाभकारी योजनाएं चला रही है! मां का दूध शिशु के लिए अमृत समान होता है !तथा शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आवश्यक है; कि जन्म के 1 घंटे के अंदर शिशु को स्तनपान करा दिया जाए ;उन्होंने कहा कि 10 मई से 30 जून तक जल नहीं केवल स्तनपान अभियान चलाना है! प्रत्येक गांव में रैली निकालना है! जागरूक करना है! रैली में सुपरवाइजर रत्ना पांडे; अन पूर्णा यादव ब्लॉक अध्यक्ष शालिनी बरनवाल; आरती यादव ;सरिता देवी;पुष्पा सिंह, कनक लता यादव; इंदिरा देवी ;यशोदा देवी; अंजली सिंह ;कुमावती शारदा देवी ; सुमन; मालती श्रीवास्तव; इत्यादि ने भाग लिया!