राष्ट्रीय सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से ‘अग्निपथ योजना’ ऐतिहासिक कदम : कैलाश चौधरी

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से ‘अग्निपथ योजना’ ऐतिहासिक कदम : कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने की सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित ‘अग्निपथ’ योजना की सराहना, दुष्प्रचार के माध्यम से युवाओं को उकसाने के लिए कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को लिया आड़े हाथ

दिल्ली/जयपुर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने महत्वाकांक्षी सुधार के तहत केंद्रीय कैबिनेट द्वारा सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित ‘अग्निपथ’ योजना की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम बताया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इससे युवाओं को सैन्य सेवा का अवसर मिलेगा, साथ ही देश की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी। कैलाश चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना सभी अग्निवीरों को ₹ 30,000 प्रति माह और चौथे वर्ष में ₹40,000 प्रति माह तक का आकर्षक मासिक पैकेज प्रदान करेगी। 4 साल पूरे होने पर सभी उम्मीदवारों के लिए एक समग्र वित्तीय पैकेज, ‘सेवा निधि’ का भी प्रावधान है।

महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना का आंख मूंद कर विरोध करने को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां हर अच्छी योजना का
केवल विरोध करना जानती है और दुष्प्रचार फैला कर युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रही है। अग्नीपथ योजना निश्चित रूप से हर तरह से युवाओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से भी आने वाले समय में परिवर्तनकारी सिद्ध होगी। कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचाने के लिए युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रही है, ताकि कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला जा सके। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के बजाए दिल्ली में बैठकर गांधी परिवार की चापलूसी कर रहे हैं।

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए साबित होगी वरदान : अग्निपथ योजना के बारे में बात करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी मिलेंगे। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। कैलाश चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को केंद्रीय व राज्य पुलिस बलों और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। इस निर्णय से ‘अग्निपथ योजना’ से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!