अवैध मिट्टी खनन की प्रक्रिया जोरों पर,नहीं लग रहा इस पर कोई अंकुश
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट-करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
जनपद बलरामपुर तहसील उतरौला के अंतर्गत अवैध मिट्टी खनन की प्रक्रिया काफी तेज चल रही है।बिना किसी प्रकार की रॉयल्टी व बिना किसी प्रकार के आदेश के खेत में जेसीबी व राईपर(लोडर) से मिट्टी निकली जा रही है।शाम होते ही खेत में कई स्थानों पर खनन की प्रक्रिया चालू हो जाती है।थाना गैंडास बुजुर्ग के अन्तर्गत ग्राम सभा इटई रामपुर,मंगईपुर,प्रानपुर सहित कई अन्य स्थानों पर खनन की प्रक्रिया बहुत तेज चल रही है।जिसके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है।इसके अतिरिक्त डबरा,बंजरिया,मानापर बहेरिया,मसीहाबाद सहित कई अन्य स्थानों पर भी मिट्टी के खनन प्रक्रिया काफी जोरों पर है।खनन करने वाले बता रहे हैं क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को बताकर किया जा रहा है।ऐसे में सरकार को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है।बिना सरकारी कोष में पैसा जमा किए अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।क्या इस पर होगी किसी प्रकार की कार्यवाही क्या यह सिलसिला चलता रहेगा।