शिष्य के रुप में हनुमत सबसे बड़े प्रेरणा – अंकुश शाह
ज्ञानेश्वर बर्नवाल देवरिया
यूपी फाइट टाइम्स न्यूज़
भाटपार रानी (देवरिया)
हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर माधोछपरा में बजरंग दल द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा की शुरुआत विधिवत पूजन अर्चन के पश्चात श्री बालेश्वर मंदिर से किया गया, शोभायात्रा मंदिर से माधोछापर,सरया ग्राम,कुकुरघाटी,नंदपुर,मिश्रौली से होकर घाटी बाजार तक संपन्न कराया गया।। बजरंग दल के महामंत्री अंकुश शाह ने कहा कि शिष्य रुप में हनुमत ही मानव जीवन के लिए सबसे बड़े प्रेरणा हैं,जिस मनु की हम सभी संतान हैं,उसी मनु ने जब सनातन धर्म की पहली ग्रंथ मनुस्मृति की रचना कि तो देवताओं के मन में संशय हुआ की कोई ऐसा मानव तो हो नहीं सकता जो मनुस्मृति में लिखे सभी कथनों को अपने व्यक्तित्व की आभा से महिमा मंडित कर सकें,फिर देवताओं के विचार विमर्श के पश्चात मनु के घोर तपस्या के पश्चात त्रेतायुग में अराध्य देव राम लला उनके पुत्र के रुप में मानव जीवन के सबसे बड़े प्रेरणा के रुप में अवतरित होते हैं और जब अराध्य देव राम लला से पूछते हैं की आपके प्रिय कौन हैं तब वो कहते हैं कि प्रिय तो सभी हैं हमारे परंतु जो मनु द्वारा लिखित मनुस्मृति के मूल आदर्शों को अनुशासित होकर अपने दिनचर्या,आचरण व व्यवहार में उतारें वहीं मेरा प्रियतमा होगा और ऐसा आचरण केवल और केवल पवनसुत हनुमान जी का ही हैं।।वहीं अध्यक्ष पिंटू प्रजापति ने कहा की विगत स्थापना वर्ष 2016 से बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर ग्रामवासियों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाती हैं।।इस दौरान दिलीप सिंह बघेल, अभिषेक सिंह कुशवाहा,संदीप यादव,विपिन शाह,भरत शाह,महेश शाह,राहुल,विजय,रंजन ,ऋषि,अभिषेक,रोहित,विशाल,अनुज,अरविंद,मिथिलेश,रवि, उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।।