थानाध्यक्ष जैतीपुर ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पक्षपात का लगाया आरोप – पीड़ित महिला
हाल ही में सभी थानाध्यक्षों एवं प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी शिकायतों की समीक्षा बैठक की, त्वरित कार्रवाई करने का दिया आदेश।
शाहजहांपुर। थाना जैतीपुर क्षेत्र में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की जैतीपुर थानाध्यक्ष ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी है और विपक्षी ब्रह्मानंद शर्मा की मदद कर रहे हैं।परेशान होकर मै पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची जहां पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। मामला थाना जैतीपुर की एक महिला का है जिसे जैतीपुर का ब्रह्मानंद शर्मा पुत्र सोहनलाल शर्मा जो मेडिकल चलाता है ने जबरदस्ती अपने दोस्तों के साथ मुझे बुलाकर नशीली दवा खिलाकर ब्रह्मानंद तथा अनिल ने मेरे साथ रेप किया। जिसका वीडियो बना लिया और मुझे ब्लैकमेल करने लगे पीड़ित महिला ने बताया कि होश आने पर वीडियो क्लिप दिखाया तो इसका विरोध किया और शोर मचाया तभी उक्त ब्रह्मानंद की मां उर्मिला ब्रह्मानंद की बहन प्रीति आ गई सभी ने एक स्वर में कहा अगर कहीं इस घटना शिकायत की तो तुझे जान से मार डालेगी ।तब से लगातार ब्रह्मानंद ब्लैकमेल कर रहा है और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है और पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित महिला को अपनी पत्नी बता कर बदनाम कर रहा है पीड़ित महिला कोई भी चल अचल संपत्ति खरीदती है तो ब्रह्मानंद वीडियो वायरल करने की धमकी देता है कि तुम जो भी संपत्ति खरीद होगी उसमें मेरा नाम लिखवा दो। पीड़ित महिला ने हाल में ही एक संपत्ति खरीदी थी उसमें उसका नाम मजबूरन डलवाया गया पीड़ित महिला से ब्रह्मनंद कई बार रुपया ले चुका है । पीड़ित महिला ने बताया की एक दिन ब्रह्मानंद ने मुझे बेड पर गिरा लिया और उर्मिला ब प्रीति पैरों पर चढ़कर बैठ गई और अनिल पीड़ित महिला के सीने पर चढ़कर बैठ गया ब्रह्मानंद ने जान से मारने की नियत से पीड़ित महिला का गले में दुपट्टा कस दिया जिससे पीड़ित महिला की सांसे रुकने लगी अचानक ब्रह्मानंद का फोन आया बात करने लगा जिस कारण पीड़ित महिला की गर्दन ढीली पड़ गई और किसी तरह चिल्लाई वहां से भाग खड़ी हुई पीड़ित महिला ने बाबत थाने पर गई परंतु वहां पर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर यह कहकर कराएं कि हम कार्रवाई करवा देंगे परंतु कोई कार्रवाई नहीं उसके बाद पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि पीड़ित महिला की क्या कार्रवाई होती है जब क्षेत्राधिकारी तिलहर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला मेरे पास आई नहीं तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है अगर आएगी तो उसकी शिकायत जरूर सुनी जाएगी। जब थानाध्यक्ष जैतीपुर राजेश मिश्रा से बात हुई तो उन्होंने बताया की महिला ने 156/3 से कोर्ट में मुकदमा डाल रखा है जिसकी मैंने आख्या कोर्ट में भेजती है।